बस्ती 7 सितंबर लाइव भारत समाचार:- ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत गोरखपुर से शिव हर्ष उपाध्याय किसान इंटर कॉलेज बस्ती एनसीसी का औचक निरीक्षण किया। ब्रिगेडियर रावत ग्रुप हेड क्वार्टर से चलकर सीधे किसान इंटर कॉलेज बस्ती पहुंचे कालेज पहुंचकर किसान कॉलेज के सहयोगी एनसीसी अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कैडेटों द्वारा वर्ष भर किए गए कार्यों का लेखा-जोखा देखा। इसके साथ ही कार्यालय के रखरखाव, उपस्थित पंजिका ,क्लोजिंग पंजिका, का भी निगरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्रिगेडियर साहब ने कालेज के एनसीसीअधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह शाही के कार्यों से संतुष्ट दिखे और प्रशंसा की। किसान डिग्री कॉलेज के प्राचार्या प्रोफेसर रीना पाठक, एपीएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अभय प्रताप सिंह एवं किसान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने बुके देकर ब्रिगेडियर साहब का स्वागत व सम्मान किया। इस दौरान 47 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल विजय पांडे जी भी उपस्थित रहे । मीडिया से उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेटों के लिए यह सर्वोच्च अवसर है जिसके माध्यम से वह अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं ।इसके प्रत्यक्ष व परोक्ष दो लाभ हैं ।मैं परोक्ष लाभ को सबसे ज्यादा महत्व देता हूं जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन को अच्छे ढंग से सजा और सवार सकता है । प्रत्यक्ष लाभ के अंतर्गत व्यक्ति देश की विभिन्न सेवाओं में अधिभार प्राप्त कर नौकरियां प्राप्त कर सकता है। सी प्रमाण पत्र उत्तीर्ण कैडेट को सेना में भर्ती के लिए मात्र भौतिक व मेडिकल परीक्षण को उत्तीर्ण करना होता है ।उसे लिखित परीक्षा से छूट होती है। अपने आगे के वक्तव्य में कहा कि मैं निरीक्षण में सुधार को ज्यादा महत्व देता हूं और लोगों को प्रेरित करता हूं कि वह अपनी कमी को सुधार सकें। मुझे कटों से वार्ता करने में अच्छा लगता है और करता हूं वे अपने जीवन में सेना में जाकर ही देश की सेवा नहीं कर सकते बल्कि वे जिस क्षेत्र में है अपने कार्य को अच्छे ढंग से कर देश की सेवा कर सकते हैं। इस दौरान एपीएन पीजी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर राजेंद्र बौद्ध सहित तमाम एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:अनिल श्रीवस्तव बस्ती लाइव भारत समाचार