बस्ती 01अक्टूबर लाइव भारत समाचार:- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के पूर्व संध्या पर मेधा के प्रवक्ता दीन दयाल तिवारी के संयोजन में संगठन के पदाधिकारियो ने बापू प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आग्रह सत्याग्रह शुरू किया।दीन दयाल तिवारी ने कहा कि छात्रबृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति सर वंचित प्रदेश के लगभग 20 लाख से अधिक छात्रों को शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रबृत्ति दिलाये जाने हेतु सघन जागरूकता अभियान चरण बद्ध ढंग से जारी है।
सरकार अभी इस महत्वपूर्ण समस्या पर चुप्पी साधे हुए हैं।मेधा प्रवक्ता तिवारी जी ने बताया शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रबृत्ति को लेकर मेधा द्वारा मुख्यमंत्री, सांसदों व विधायकों,मंत्रियों,को मांग पत्र देकर आग्रह किया जयेगा कि 20 लाख से अधिक छात्रों को छात्रबृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति दिलाई जाय,सामान्य एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों की आयु सीमा सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार ढाई लाख रुपये वार्षिक किया जाय।
सभी वर्गों के छात्रों के परीक्षा परीणाम के प्रतिशत की बाध्यता समाप्त किया जाय।
बताया कि मांगे न मानी गई तो चरणबद्ध आंदोलन छेड़ा जाएगा। बापू प्रतिमा के समक्ष संकल्प और माल्यार्पण करने वालों में उमेश पाण्डे,”मुन्ना” राहुल तिवारी,अमित उपाध्याय,अनूप चौधरी, रितेश चौधरी,आशुतोष गौतम,हरिओम तिवारी आदि लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार