बस्ती लाइव भारत समाचार :-स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर्व के समापन के अवसर पर विद्या भारती, पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेले का आयोजन आज सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग के परिसर में किया गया। यह मेला 17 अक्टूबर तक चलेगा। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी जी ने की, जबकि विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र जी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे तथा विद्या भारती गोरक्ष प्रान्त के संगठन मंत्री रामय जी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। जिसमें बस्ती जिले के स्वाधीनता संग्राम सेनानियों, ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थलों का तथा साहित्य क्षेत्र की उपलब्धियों का प्रदर्शन करने हेतु अनेक प्रकार के मॉडल लगाये गए है, जो अब से लेकर समापन तक अभिभावकों, छात्रों एवं आम जनता के लिए खुली रहेगी। इसके माध्यम से लोग अनेक प्रकार की विधाओं से परिचित हो सकेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया तथा साथ ही उनका अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मान किया । सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग की बहनों ने गणेश वन्दना के साथ नृत्यगीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विद्या भारती पूर्वी उ0प्र0 के क्षेत्रीय संगठन मन्त्री मा. हेमचंद्र जी ने विद्याभारती द्वारा संचालित अनेक कार्यक्रमों की चर्चा की और ज्ञान विज्ञान मेले के उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों में विज्ञान, वैदिक गणित तथा संस्कृति ज्ञान के विकास हेतु उन्हें शुभकामनाएं दीं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।मंच पर क्षेत्रीय विज्ञान प्रमुख श्री बांके बिहारी पाण्डेय जी, विद्या भारती पूर्वी उ0प्र0 के क्षेत्रीय संगठन मन्त्री मा. हेमचंद्र जी, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व बस्ती के सांसद माननीय हरीश द्विवेदी, गोरक्ष प्रांत के मंत्री रामनाथ गुप्त व विद्या मंदिर रामबाग के अध्यक्ष गोपाल गाडिया जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेला सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग को मिलना जनपद बस्ती के लिए सौभाग्य की बात है, इसके लिए मैं विद्या भारती के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।
कार्यक्रम के अन्त में सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग के प्रबन्धक डा0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान क्षेत्रीय संस्कृति बोध परियोजना प्रमुख श्री राजकुमार सिंह, क्षेत्रीय विज्ञान प्रमुख श्री बांके बिहारी पांडेय, गोरक्ष प्रांत नगरीय के प्रदेश निरीक्षक श्री राम सिंह जी, जियालाल जी, वैदिक गणित प्रमुख श्री संतोष कुमार सिंह जी, विद्यालय के अध्यक्ष गोपाल गाडिया, पूर्व प्रबन्धक डा0 शैलेष मिश्र, नरेन्द्र भाटिया, प्रहलाद मोदी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, रजनी पाण्डेय, विभाग संघचालक नरेन्द्र भाटिया जी, विभाग प्रचारक अजय नारायण जी, आशीष जी, पी0एन0 द्विवेदी, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग, सरस्वती शिशु मंदिर रामबाग तथा सरस्वती विद्या मंदिर शिवा कॉलोनी के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार