बस्ती 17 अक्टूबर लाइव भारत समाचार:- सेवा निब्रित कर्मचारी एवं पेंशनर एशोसिएशन द्वारा 23 राज्य एवं 5 सूत्रीय केंद्रीय मांगों को लेकर जिलाधकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जिलाधकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा गया।धरने को संबोधित करते हुए एशोसिएशन के संयोजक उदय प्रताप पाल ने कहा कि सेवा निब्रित कर्मचारियों की 23 सूत्रीय मांगे राज्य स्तर पर एवं 5 मांगे केंद्रीय स्तर पर लंबित है,किंतु सरकार उसे पूरा नहीं कर रहा है।पेंशन पुनरीक्षण कराया जाय और सेवा निब्रित कर्मचारियों को बसों में 50%छूट के साथ ही कैशलेस चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाय।उन्होंने कहा वरि0नागरिकों को रेलवे द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं बहाल की जाय।पेंशन से आय कर की कटौती न किया जाय।
जिलाधकारी कार्यालय पर आयोजित धरने को विशुन चंद्र श्रीवास्तव,यस के नंदन,नरेंद्र बहादुर उपाध्याय,श्रीनाथ मिश्र,उमेश चंद्र श्रीवास्तव के साथ अन्य लोगों ने संबोधित करते हुए सेवा निब्रित कर्मचारियों के स्थानीय समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
धरने की अध्यक्षता करते हुए प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव ने कहा पेंशनर अपने अधिकारों के लिए एक जुट हो तभी समस्याओं का हल निकलेगा।
धरने में मुख्य रूप से राधेस्याम तिवारी,छोटे लाल यादव,सुरेश धर दुबे,शुभाष श्रीवास्तव, मुनीष चंद्र श्रीवास्तव,राजेन्द्र प्रसाद,रामनाथ, प्रेम प्रकाश,के पी दुबे,ओम प्रकाश,धर्म प्रकाश उपाध्याय,राम नयन, ओम प्रकाश सिंह,के साथ सेवा निब्रित पेंशनर मौजूद रहे।
रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार