लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="640" height="352" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2022/11/VID-20221103-WA0007.mp4"][/video] बस्ती 3 नवंबर लाइव भारत समाचार -जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेन्द्रनाथ तिवारी ने बैंक की प्रगति व योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने कहा जिम्मेदारी संभालने के बाद बैंक की साख को वापस लाने के लिये अनवरत प्रयास जारी है। शासन स्तर पर सहयोग मिला है जिससे खाताधारकों का भुगतान शुरू हो पाया और बैंक की वित्तीय स्थिति निरन्तर सुधार पर है। श्री तिवारी ने कहा मुख्यालय सहित बैंक की 20 शाखायें संचालित हैं, कर्मचारियों की संख्या महज 23 है, यह सबसे बड़ी समस्या है। विपरीत परिस्थितियों में 30 सितम्बर तक बैंक 2 करोड़ 46 लाख के फायदे में है। प्रबंधकीय व्यय 2 प्रतिशत से ज्यादा नही होना चाहिये, बैंक 1.5 प्रतिशत व्यय से संचालित है। सीआरएआर 20 प्रतिशत से कम होने पर बैंक की स्थिति खराब मानी जाती है, जो 23.22 प्रतिशत है। चेयरमैन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि बैंक ने अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारने और ग्राहकों का भरोसा जीतने के लिये ऋण देना शुरू किया है। ग्रेस हॉस्पिटल को जीवन रक्षक प्रणाली का सबसे महत्वपूर्ण उपकरण वेंटीलेटर फायनान्स किया गया है जो इसकी शुरूआत है। आगे भी बैंक ऐसे लोगों को ऋण देने हेतु तैयार है जिनसे ऋण वापसी सुरक्षित है। इसके अलावा बैंक गृह निर्माण, मरम्मत, फसली, मत्स्य पालन, डेयरी, केसीसी ऋण, वाहन ऋण, पटरी व्यवसाइयों व छोटे व्यापारियों को ऋण, तकनीकी, व्यवसायिक शिक्षा ऋण, कर्मचारियों के लिये पर्सनल लोन, व्यवसाइयों के लिये मशीन ऋण आदि सुविधायें बैंक से दी जा रही हैं।आगामी वर्ष की योजनायें जिला बैंक के चेयरमैन राजेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा आगामी वर्ष में समितियों का कम्प्यूटराजेशन, एटीएम की स्थापना, समितियों के माध्यम से खाते खोलने, किसान क्रेडिट कोउ्र योजना लागू करने, मुख्य शाखा तथा सचिव निवास के लिये आईसीडीपी के तहत भवन निर्माण कराने, गैर बकायेदार सदस्यों का सीधे बैंक शाखा से एवं 10 लाख से कम बकायेदार समितियों को 3 प्रतिशत की दर पर फसली ऋण उपलब्ध कराने, भारत बिल पेमेन्ट के तहत समितियों द्वारा बिल जमा किये जाने, समितियों में पोस्ट हार्वेस्ट अवस्थापना विकसित किये जाने का रोडमैप तैयार है।उहोने पत्रकार हित की बात करते कहा किआगामी योजनाओं में पत्रकारों के लिए एक2Bhk भवन सोसाइटी लांच की जाएगी पात्रता अनुसार अलॉट किया जाएगा।एक एक कर सभी सुविधाओं का लाभ जनता को समितियों च बैंक शाखा के माध्यम से दिलाया जायेगा। रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

जिला सहकारी बैंक की साख को वापस लाने में अनवरत प्रयास जारी- चेयरमैन

बस्ती 3 नवंबर लाइव भारत समाचार -जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेन्द्रनाथ तिवारी ने बैंक की प्रगति व योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने कहा जिम्मेदारी संभालने के बाद बैंक की साख को वापस लाने के लिये अनवरत प्रयास जारी है। शासन स्तर पर सहयोग मिला है जिससे खाताधारकों का भुगतान शुरू हो पाया और बैंक की वित्तीय स्थिति निरन्तर सुधार पर है।

श्री तिवारी ने कहा मुख्यालय सहित बैंक की 20 शाखायें संचालित हैं, कर्मचारियों की संख्या महज 23 है, यह सबसे बड़ी समस्या है। विपरीत परिस्थितियों में 30 सितम्बर तक बैंक 2 करोड़ 46 लाख के फायदे में है। प्रबंधकीय व्यय 2 प्रतिशत से ज्यादा नही होना चाहिये, बैंक 1.5 प्रतिशत व्यय से संचालित है। सीआरएआर 20 प्रतिशत से कम होने पर बैंक की स्थिति खराब मानी जाती है, जो 23.22 प्रतिशत है। चेयरमैन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि बैंक ने अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारने और ग्राहकों का भरोसा जीतने के लिये ऋण देना शुरू किया है।

ग्रेस हॉस्पिटल को जीवन रक्षक प्रणाली का सबसे महत्वपूर्ण उपकरण वेंटीलेटर फायनान्स किया गया है जो इसकी शुरूआत है। आगे भी बैंक ऐसे लोगों को ऋण देने हेतु तैयार है जिनसे ऋण वापसी सुरक्षित है। इसके अलावा बैंक गृह निर्माण, मरम्मत, फसली, मत्स्य पालन, डेयरी, केसीसी ऋण, वाहन ऋण, पटरी व्यवसाइयों व छोटे व्यापारियों को ऋण, तकनीकी, व्यवसायिक शिक्षा ऋण, कर्मचारियों के लिये पर्सनल लोन, व्यवसाइयों के लिये मशीन ऋण आदि सुविधायें बैंक से दी जा रही हैं।आगामी वर्ष की योजनायें

जिला बैंक के चेयरमैन राजेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा आगामी वर्ष में समितियों का कम्प्यूटराजेशन, एटीएम की स्थापना, समितियों के माध्यम से खाते खोलने, किसान क्रेडिट कोउ्र योजना लागू करने, मुख्य शाखा तथा सचिव निवास के लिये आईसीडीपी के तहत भवन निर्माण कराने, गैर बकायेदार सदस्यों का सीधे बैंक शाखा से एवं 10 लाख से कम बकायेदार समितियों को 3 प्रतिशत की दर पर फसली ऋण उपलब्ध कराने, भारत बिल पेमेन्ट के तहत समितियों द्वारा बिल जमा किये जाने, समितियों में पोस्ट हार्वेस्ट अवस्थापना विकसित किये जाने का रोडमैप तैयार है।उहोने पत्रकार हित की बात करते कहा किआगामी योजनाओं में पत्रकारों के लिए एक2Bhk भवन सोसाइटी लांच की जाएगी पात्रता अनुसार अलॉट किया जाएगा।एक एक कर सभी सुविधाओं का लाभ जनता को समितियों च बैंक शाखा के माध्यम से दिलाया जायेगा।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *