बस्ती, 17 नवम्बर लाइव भारत समाचार:- मास्टर एथलीट चैंपियनशिप में जीतकर लौटे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। यूपी हैन्डबाल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह की अगुवाई में आज शहीद सतयवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित समारोह में चार गोल्ड, तीन सिल्वर और दो कांस्य मेडल से विजताओं को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। 12 एवम 13 नवम्बर को अमेठी के डा0भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय चैंपियनशिप में जिले के सुनील सिंह ने जैबलिंग थ्रो में मुरादाबाद के मनोज कुमार और अमेठी के अमित को पछाड़ कर गोल्ड मेडल जीत लिया। इसी प्रकार सुनील ने 40 वर्ष से अधिक के उम्र ग्रुप में गोला फेंक में भी गोल्ड जीता। 40 से अधिक उम्र ग्रुप मे 100 मीटर हैडिल दौड़ में विक्रम प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान हासिल कर अपने नाम गोल्ड मेडल करने में सफलता हासिल किया तो 35 से अधिक उम्र ग्रुप में जनपद के रज्जब शाह ने जेबलिंग थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर बस्ती का नाम रोशन किया। रज्जब ने हैमर थ्रो में भी दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल जीत लिया। 45 से अधिक उम्र ग्रुप में बस्ती के चंद्र भूषण सिंह 100 मीटर हैडिल दौड़ में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब हुए तो वहीं इसी उम्र ग्रुप में विनोद कुमार ने 100 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। अगले वर्ष कोलकाता में होने वाले नेशनल मास्टर्स एथलीट चैंपियनशिप में बस्ती के चंद्रभभूष्ण सिंह, सुनील सिंह, विक्रम प्रताप ,विक्रम रज्जब शाह और विनोद कुमार उत्तर प्रदेश की टीम का नेतृत्व करेंगे।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष और मास्टर्स एथीलीट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने सभी विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर बस्ती के खिलाड़ियों का दबदबा युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत है। उन्होंने कहा कि अगले साल एशियन गेम में भी बस्ती गोल्ड और सिल्वर जीतने के लिए अभी से तैयारी करेगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने स्तर पर सदैव सहयोग का आश्वासन दिया। ओलंपिक संघ के जिला सचिव अजय श्रीवास्तव ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में हैंडबाल कोच विकास सोनकर, अंकिता शर्मा, रशीद , अनीज फातिमा, सविता, आराधना,गणेश, सुरजीत, स्मृता सहित अनेक राष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार