बस्ती, 26 नवम्बर लाइव भारत समाचार:- रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला जहां तीन बच्चों की माँ ने अपने ही पति की हत्या करा दिया,अपने चचेरे जीजा के प्रेम जाल में पड़कर कर हत्या करा दी।आरोपी गुड़िया जीजा के प्रेम में इस कदर दीवानी हो गई कि उसने अपने रिश्ते को रिश्ता नहीं समझा यहाँ तक कि अपने तीन बच्चों के बारे में भी नहीं सोचा और अपने ही पति की हत्या करवा डाली।चचरे जीजा जगन्नाथ प्रसाद वर्मा ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर मृतक को खूब शराब पिलाई फिर अयोध्या पुल से सरयू नदी में धकेल दिया,जहां मृतक विनोद की नशे में डूबने से मौत हो गई।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डूबने से ही मौत का कारण बताया गया।मामला तब खुला जब चारो की शराब पीते पचवस ढाबे की सीसी टीवी फुटेज पुलिस के हत्थे लगी,जिसमे अभियुक्त जगन्नाथ,विमलेश, राजन मृतक विनोद के साथ शराब के नशे में कार में बैठते देखा ,जिसके बादपुलिस ने अभियुक्ता गुड़िया सहित उसके प्रेमी जगन्नाथ व हत्या में शामिल दो अन्य विमलेश ,राजन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,आरोपियों के पास से हत्या में प्रयोग की गई गाड़ी एवं नगद 6500/-रु0भी बरामद किया गया।मृतक विनोद सोनी के पुत्र विनय सोनी ने अपने स्थानीय थाना वाल्टरगंज लिखित तहरीर दिया की 14 ता0शाम 5:00 बजे उनके पिता यह कहकर निकले कि कुछ सामान लेने बस्ती जा रहा हूँ,व जीजा जगन्नाथ से भी मिलना है,उसके बाद घर वापस नहीं आये।मृतक विनोद की मोटरसाइकिल कचेहरी चौराहे पर मिली,जगन्नाथ कचहरी में काम करते थे।मृतक का शव उतराती हुई सरयू नदी सदलपुर गांव के पास मिली।मृतक के भाई थाना वाल्टरगंज में लिखित तहरीर दिया कि मेरे भाई के पत्नी गुड़िया का नाजायज संबंध उसके जीजा जगन्नाथ है और उसी ने मिलकर उनके भाई को मौत के घाट उतारकर अब सबूत मिटाने की कोशिश कर रहे हैं,जिसके आधार पर स्थानीय पुलिस एक एक कड़ी को जोड़ते सर्विलांश टीम की मदद से मृतक के कातिलों तक पहुंच गई जहाँ पूछताछ में कातिलों ने जुर्म को कबूल किया।एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या का खुलासा किया।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार