लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती, 02 जनवरी लाइव भारत समाचार :-रूधौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा चौराहे पर सीएससी चलाने वाले एक युवक को दो बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। अभी वे सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे कि शोर सुनकर मौके पर पहुंचे एक बदमाश को ग्रामीणों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि दूसरा असलहा दिखाते हुये विशुनपुरवा से हनुमानगंज जाने वाले रास्ते से होकर फरार हो गया। घटना पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई इसलिये पुलिसिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं। जानकारी के अनुसार विशुनपुरवा निवासी करन चौधरी पुत्र राधेश्याम चौधरी विशुनपुरवा चौराहे पर एक मकान में किराये का कमरा लेकर प्रथम तल पर करन कम्प्यूटर सेंटर के नाम से दुकान चलाते हैं। सोमवार शाम करीब 5.30 बजे दो बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ गोली चला दिया। बदमाश पैसों की डिमांड कर रहे थे। पब्लिक ने पकड़े गये बदमाश की पिटाई भी की। करन के सीने में गोली लगी है। उसका सीएचसी रूधौली में इलाज चल रहा है। मौके से बगैर नम्बर की पल्सर बाइक बरामद की गई है। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस पकडे गये बदमाश से पूछताछ कर रही है। वाल्टरगंज, सोनहा तथा रूधौली सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है। वहीं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीओ रूधौली, सीओ बस्ती सदर तथा अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। देर से मिले अपडेट के अनुसार घायल की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने लखनऊ KGMU रिफर कर दिया। रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

सीयचसी के संचालक को बदमाशों ने मारी गोली, एक गिरफ्तार

बस्ती, 02 जनवरी लाइव भारत समाचार :-रूधौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा चौराहे पर सीएससी चलाने वाले एक युवक को दो बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। अभी वे सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे कि शोर सुनकर मौके पर पहुंचे एक बदमाश को ग्रामीणों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि दूसरा असलहा दिखाते हुये विशुनपुरवा से हनुमानगंज जाने वाले रास्ते से होकर फरार हो गया।

घटना पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई इसलिये पुलिसिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं। जानकारी के अनुसार विशुनपुरवा निवासी करन चौधरी पुत्र राधेश्याम चौधरी विशुनपुरवा चौराहे पर एक मकान में किराये का कमरा लेकर प्रथम तल पर करन कम्प्यूटर सेंटर के नाम से दुकान चलाते हैं। सोमवार शाम करीब 5.30 बजे दो बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ गोली चला दिया। बदमाश पैसों की डिमांड कर रहे थे। पब्लिक ने पकड़े गये बदमाश की पिटाई भी की। करन के सीने में गोली लगी है। उसका सीएचसी रूधौली में इलाज चल रहा है। मौके से बगैर नम्बर की पल्सर बाइक बरामद की गई है।

मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस पकडे गये बदमाश से पूछताछ कर रही है। वाल्टरगंज, सोनहा तथा रूधौली सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है। वहीं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीओ रूधौली, सीओ बस्ती सदर तथा अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। देर से मिले अपडेट के अनुसार घायल की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने लखनऊ KGMU रिफर कर दिया।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *