बस्ती , 11 जनवरी लाइव भारत समाचार:- नाराज ग्राम प्रधानों ने प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालकर विरोध जताया और विकास खंड रुधौली गेट पर बैठ गए धरने पर।अखिल भारतीय राष्ट्रीय पंचायत प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह के नेतृत्व में 19 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन काम बंद करने की चेतावनी दी। जिसमें विकासखंड रुधौली के सभी प्रधानों ने सहभागिता लेते हुए जमकर नारेबाजी की और धारा 144 लगने के बावजूद भी धरना दिया। प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह के नेतृत्व में लगभग 2 से ढाई घंटे तक सभी प्रधानों ने एकमत होकर 19 सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी आनंद श्रीनेत के आने तक धरना व नारेबाजी जारी रखी। उपजिलाधिकारी आनंद श्रीनेत द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद लोग धरना खत्म किए और उनकी मांगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने की बात कही जिससे जल्द ही उनकी जायज मांगों पर विचार किया जा सके।
प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि सरकार द्वारा आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम का पूर्णता बहिष्कार होगा और मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 350 रुपये से 400 रुपये तक करने, ग्राम पंचायतों में नेटवर्क की समस्या होने के कारण ऑनलाइन हाजरी को समाप्त करने, मनरेगा से कराए गये पक्के कार्यों के मैट्रियल का भुगतान साल भर में कम से कम 6 बार करने, मनरेगा में 5 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति के अधिकार पंचायतों को, मनरेगा के भुगतान ग्राम प्रधान के डोंगल से प्रदान करने, मनरेगा का पैसा ग्राम पंचायतों के खाते में भेजने, लेबर और मैटीरियल का भुगतान समय व सुगमता पूर्वक करने तथा पूर्व में किए गए कार्यों का भुगतान करने, ग्राम सचिवों की तैनाती हेतु कलस्टर व्यवस्था समाप्त करने, ग्राम प्रधानों का न्यूनतम मानदेय तीस हजार रुपए, ग्राम पंचायत को कार्यदाई संस्था मानने, संविदा कर्मियों का वेतन भुगतान,बिजली बिल भुगतान सहित 19 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया गया है।
उन्होंने बताया कि यदि मांगे 1 सप्ताह के अंदर नहीं मानी गई तो सभी प्रधान सामूहिक रूप से त्यागपत्र दे देंगे।
इस मौके ग्राम प्रधान सईद खान, अब्दुल रशीद,रजनीश प्रताप सिंह, रमाकांत वर्मा, अमरदीप सिंह, सुहेल अहमद, पुनीता, श्याम मनोहर, केसा, नसीबुननिशा अब्दुल रज्जाक शशि कला प्रमिला सिंह, संगीता, मालती देवी, वंदना देवी,बुधराम, धर्मेंद्र कुमार,राधिका, सहित प्रधान व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।