लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="640" height="352" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-18-at-02.16.27.mp4"][/video] बस्ती , 18 जनवरी लाइव भारत समाचार:- कलवारी थाना क्षेत्र के सुजावलपुर पुलिया के पास नहर किनारे एक अज्ञात शव मिलने पर हड़कंप मच गया, जिसकी सूचना प्राप्त होते ही थाना कलवारी पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर सोशल मीडिया के माध्याम से शव की शिनाख्त किया गया। शिनाख्त में शव की पहचान राकेश सरोज पुत्र सुखनंदन सरोज ग्राम बोझी थाना देल्हुपुर जनपद प्रतापगढ़ के रुप मे हुई मृतक के परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कलवारी पर मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया गया विवेचना के क्रम में सर्विलांस की मदद से जानकारी कर चमनगंज से महिला अभियुक्ता को आगौना से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। मृतक के परिजनों को सूचित करने के पश्चात इस संदर्भ में थाना कलवारी पर धारा 302 IPC के तहत पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई । पुलिस इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि मृतक राकेश सरोज लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व सीआरपीएफ से स्वेक्षा सेवा निवृति लेकर लखनऊ में जूम कार कम्पनी में ड्राइवर का काम कर रहा था तथा लगभग 16 वर्ष पूर्व राकेश सरोज की शादी सुनीता पुत्री स्व० भागीरथी से हुई थी । राकेश सरोज के अपनी पत्नी सुनीता से सम्बंध कटु हो गए थे जिसके कारण से सुनीता अपने भाई के साथ कोलकाता में रहती है पिछले 7 से 8 साल से अपने ससुराल नहीं रहती है। लखनऊ में जूम कार टैक्सी चलाने के दौरान ही राकेश सरोज सोशल मीडिया प्लेटफार्म स्नैप चैट के माध्यम से सुनीता पुत्री विनोद ग्राम बघौड़ा थाना कलवारी जिला बस्ती जो कि फैजाबाद में किराए पर कमरा लेकर कोई कोर्स कर रही थी तथा इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर रील्स बना कर पैसा कमाने का प्रयास कर रही थी के सम्पर्क में आया था दोनों स्नैप के माध्यम से एक दूसरे का फोन नंबर आदान प्रदान कर फोन पर बात करने लगे थे। सुनीता के भी पहले से ही पिंटू पुत्र अध्याप्रसाद पांडे ग्राम बघौड़ा थाना कलवारी जनपद बस्ती से प्रेम सम्बन्ध थे। 10 जनवरी को रात में जब राकेश, सुनीता से मिलने ग्राम बघौड़ा स्थित बगिया में मिलने पहुंचे दोनो मिल रहे थे तभी रात 7 से 8 बजे के करीब योजना के तहत सुनीता के पिता सुनीता के प्रेमी पिंटू पांडे वहां बगीचे में पहुंच गए।दोनों को साथ देखकर आग बबूला हो गए, सुनीता के पिता विनोद ने जान से मारने के उद्देश्य से राकेश सरोज के गले को रस्सी से कस कर दबाया पिंटू पांडे राकेश का हाथ व सुनीता राकेश का पैर पकड़े रही। जिससे राकेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई।तीनों ने मिल कर राकेश सरोज की लाश को बगीचे के झाड़ियों में छिपा दिया ।पुलिस द्वारा लाश को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त विक्रांत मोटरसाइकिल UP51AJ3381, सुनीता के पास से राकेश के दोनो एटीएम कार्ड जला दिए गए जूते, पर्स व रस्सी की राख बरामद कर, राकेश सरोज की हत्या में शामिल तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि मृतक राकेश मुझसे बहुत झूठ बोला था जिसका पता उसका फलैट देखने कोलकाता गयी तब पता चला की राकेश शादी शुदा है तथा उसके दो बच्चे है तथा उसका कोलकाता में कोई फलैट नही है। और मेरे पैसा मांगने पर पैसा देना नहीं चाह रहा था जिससे मै अपने पिता तथा अपने प्रेमी पिन्टू के साथ मिलकर राकेश को मारने का प्लान बनाया था। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने हत्या में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल । रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

पिता और प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार

बस्ती , 18 जनवरी लाइव भारत समाचार:- कलवारी थाना क्षेत्र के सुजावलपुर पुलिया के पास नहर किनारे एक अज्ञात शव मिलने पर हड़कंप मच गया, जिसकी सूचना प्राप्त होते ही थाना कलवारी पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर सोशल मीडिया के माध्याम से शव की शिनाख्त किया गया। शिनाख्त में शव की पहचान राकेश सरोज पुत्र सुखनंदन सरोज ग्राम बोझी थाना देल्हुपुर जनपद प्रतापगढ़ के रुप मे हुई मृतक के परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कलवारी पर मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया गया विवेचना के क्रम में सर्विलांस की मदद से जानकारी कर चमनगंज से महिला अभियुक्ता को आगौना से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
मृतक के परिजनों को सूचित करने के पश्चात इस संदर्भ में थाना कलवारी पर धारा 302 IPC के तहत पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई ।
पुलिस इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि मृतक राकेश सरोज लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व सीआरपीएफ से स्वेक्षा सेवा निवृति लेकर लखनऊ में जूम कार कम्पनी में ड्राइवर का काम कर रहा था तथा लगभग 16 वर्ष पूर्व राकेश सरोज की शादी सुनीता पुत्री स्व० भागीरथी से हुई थी । राकेश सरोज के अपनी पत्नी सुनीता से सम्बंध कटु हो गए थे जिसके कारण से सुनीता अपने भाई के साथ कोलकाता में रहती है पिछले 7 से 8 साल से अपने ससुराल नहीं रहती है। लखनऊ में जूम कार टैक्सी चलाने के दौरान ही राकेश सरोज सोशल मीडिया प्लेटफार्म स्नैप चैट के माध्यम से सुनीता पुत्री विनोद ग्राम बघौड़ा थाना कलवारी जिला बस्ती जो कि फैजाबाद में किराए पर कमरा लेकर कोई कोर्स कर रही थी तथा इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर रील्स बना कर पैसा कमाने का प्रयास कर रही थी के सम्पर्क में आया था दोनों स्नैप के माध्यम से एक दूसरे का फोन नंबर आदान प्रदान कर फोन पर बात करने लगे थे। सुनीता के भी पहले से ही पिंटू पुत्र अध्याप्रसाद पांडे ग्राम बघौड़ा थाना कलवारी जनपद बस्ती से प्रेम सम्बन्ध थे।
10 जनवरी को रात में जब राकेश, सुनीता से मिलने ग्राम बघौड़ा स्थित बगिया में मिलने पहुंचे दोनो मिल रहे थे तभी रात 7 से 8 बजे के करीब योजना के तहत सुनीता के पिता सुनीता के प्रेमी पिंटू पांडे वहां बगीचे में पहुंच गए।दोनों को साथ देखकर आग बबूला हो गए, सुनीता के पिता विनोद ने जान से मारने के उद्देश्य से राकेश सरोज के गले को रस्सी से कस कर दबाया पिंटू पांडे राकेश का हाथ व सुनीता राकेश का पैर पकड़े रही। जिससे राकेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई।तीनों ने मिल कर राकेश सरोज की लाश को बगीचे के झाड़ियों में छिपा दिया ।पुलिस द्वारा लाश को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त विक्रांत मोटरसाइकिल UP51AJ3381, सुनीता के पास से राकेश के दोनो एटीएम कार्ड जला दिए गए जूते, पर्स व रस्सी की राख बरामद कर, राकेश सरोज की हत्या में शामिल तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि मृतक राकेश मुझसे बहुत झूठ बोला था जिसका पता उसका फलैट देखने कोलकाता गयी तब पता चला की राकेश शादी शुदा है तथा उसके दो बच्चे है तथा उसका कोलकाता में कोई फलैट नही है। और मेरे पैसा मांगने पर पैसा देना नहीं चाह रहा था जिससे मै अपने पिता तथा अपने प्रेमी पिन्टू के साथ मिलकर राकेश को मारने का प्लान बनाया था।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने हत्या में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *