बस्ती ,28 जनवरी लाइव भारत समाचार :-हत्या मामले में 17 साल बाद जेल से रिहा हुये रामवृ़क्ष यादव ने बस्ती शहर के एक होटल में कहा एक लम्बी अवधि जेल में बिताने के बाद युवाओं के प्यार और बुजुर्गों के आशीर्वाद से आज यहां मौजूद हूं। आज भी मेरा स्वाभिमान कायम है। अन्याय और जुल्म ज्यादती के खिलाफ संघर्ष हमारे स्वभाव में है वह आगे भी कायम रहेगा।
युवा इस देश की तकदीर लिखते हैं, इनके स्वाभिमान से समझौता नही होगा। उन्होने समर्थकों को भरोसा दिलाया कि उनका सर और स्वाभिमान कभी झुकने नही देंगे। सिर्फ गृह जनपद ही नही आसपास के जिलों में जहां भी जरूरत होगी वे पूरी ताकत से युवा साथियों के साथ खड़े रहेंगे। उन्होने कहा जेल में इतनी लम्बी अवधि बिताने के दौरान बाहुबली हो या धनबली अक्सर टूट जाते हैं।
लेकिन उनके जीवन के पूराने आदर्श आज भी कायम हैं और स्वाभिमान आज भी सर्वोपरि है। समर्थकों से ऊंचा स्थान किसी का नही है, उनके लिये हमेशा लड़ा हूं और आगे भी तैयार रहूंगा। हालांकि भावी तैयारियों और पार्टी को लेकर उन्होने कोई जवाब नही दिया लेकिन इशारों में इतना जरूर कहा जो भी अच्छा होगा और युवाओं का इसमें लीड रोल होगा। इस अवसर पर होटल में पहुंचे सैकड़ों समर्थकों ने रामवृक्ष यादव का फूल मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार