बस्ती, 31 जनवरी लाइव भारत समाचार :- सरकार द्वारा सस्ती और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध न कराए जाने एवं बिजली दरों में होने वाली बेतहासा बृद्धि को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष पतिराम आजाद के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध कर मा0राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। पार्टी की बात दुहराते हुवे कहा कि विधान सभा चुनाव के दौरान वर्तमान सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में बिजली को लेकर ये स्पस्ट किया गया था कि चुनाव जीतने के बाद सरकार जनता को सस्ती बिजली उपलब्ध कराएगी जो कि भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल है, पर ऐसा नहीं हुआ, इधर हाल ही में बिजली के दाम घटना तो दूर की बात सरकार ने बिजली की दरों में 23%बृद्धि का प्रस्ताव रख दिया जिससे जनता पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा, और ये प्रस्ताव कहीं से भी स्वीकार करने योग्य नहीं है।वास्तव में देश में30%तक कोयले का उत्पादन भी बढ़ा है, फिर क्यों बिजली की दरें बढ़ाई जा रही है ,राज्य सरकार ने जनता और विशेष कर किसान भाइयों के साथ वादाखिलाफी की है और अब उन्हें आर्थिक रूप से पीड़ित किया जा रहा है।
बिजली, समाज के सभी वर्गों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश ,माननीय से अपील करती है कि उक्त मामले में हस्तक्षेप कर जनता को सस्ती और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए एवं बिजली के दामों में बेतहासा बृद्धि को रोकने की उचित करवाई करे।आम आदमी पार्टी जनता के हितों के लिए सदैव संघर्ष करती रहेगी।अगर सरकार ने जनता को सस्ती और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध नहीं कराई तो आम आदमी पार्टी आज के विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन के बाद चरणबद्ध आंदोलन भी करेगी।इस अवसर पर मुकेश कुमार शुक्ला,डॉ0राम सुभाष वर्मा,फिरदौस अहमद, कुलदीप जैसवाल,शास्त्री डीयन त्रिपाठी,मिथिलेश भारती,राम यज्ञ निषाद,मो0अयूब,किरन यादव,मोती लाल, लक्ष्मी यादव, मो 0मुकीम,राम आधार गौतम,वीरेंद्र यादव सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार