लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="1024" height="576" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Video-2023-02-25-at-01.16.15_merged.mp4"][/video] बस्ती, 25 फरवरी लाइव भारत समाचार :- गरीबों को हक दिलाने के लिए मेधा मिशन जातिगत आधार पर यदि बीस लाख छात्र वजीफे और फीस भरपाई से वंचित हो गए होते तो पूरे प्रदेश में राजनीतिक दल कोहराम मचा देते , परन्तु यह वंचितों की संख्या आर्थिक आधार पर लागू योजना जिसके सूत्रधार कोई राजनीतिक दल नहीं बल्कि मेधा संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय श्री लक्ष्मीकांत शुक्ल पूर्व आईएएस ने यूपी सरकार को माननीय उच्चतम न्यायालय से विजय हासिल कर गरीबों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी होते हुए खुद की परवाह किए बगैर सरकार के खिलाफ गरीबों के हक दिलाने के लिए आवाज बुलंद किया । गरीबों को दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का हक दिलाने के लिए मेधा प्रवक्ता दीन दयाल तिवारी ने गांव गांव गार्जियन से स्कूलों में छात्रों से सभी जातियों को आय सीमा के आधार पर मेधा का आग्रह सत्याग्रह अभियान चला कर दशमोत्तर कक्षाओं मे फीस भरपाई एवं वजीफे का हक दिलाने के लिए यह अभियान चला रहे हैं।उन्होंने कहा गरीबी के आधार पर हर वर्ग को यह लाभ मिलना चाहिए इसके लिए मेधा का जन आंदोलन चलता रहेगा।बीस लाख वंचितों के वजीफे एव फीस भरपाई के संघर्ष में सहयोग समर्थन जारी रहेगा। रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

गरीबी के आधार पर हर वर्ग के छात्रों को मिले छात्रबृत्ति -मेधा

बस्ती, 25 फरवरी लाइव भारत समाचार :- गरीबों को हक दिलाने के लिए मेधा मिशन जातिगत आधार पर यदि बीस लाख छात्र वजीफे और फीस भरपाई से वंचित हो गए होते तो पूरे प्रदेश में राजनीतिक दल कोहराम मचा देते , परन्तु यह वंचितों की संख्या आर्थिक आधार पर लागू योजना जिसके सूत्रधार कोई राजनीतिक दल नहीं बल्कि मेधा संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय श्री लक्ष्मीकांत शुक्ल पूर्व आईएएस ने यूपी सरकार को माननीय उच्चतम न्यायालय से विजय हासिल कर गरीबों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी होते हुए खुद की परवाह किए बगैर सरकार के खिलाफ गरीबों के हक दिलाने के लिए आवाज बुलंद किया ।

गरीबों को दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का हक दिलाने के लिए मेधा प्रवक्ता दीन दयाल तिवारी ने गांव गांव गार्जियन से स्कूलों में छात्रों से सभी जातियों को आय सीमा के आधार पर मेधा का आग्रह सत्याग्रह अभियान चला कर दशमोत्तर कक्षाओं मे फीस भरपाई एवं वजीफे का हक दिलाने के लिए यह अभियान चला रहे हैं।उन्होंने कहा गरीबी के आधार पर हर वर्ग को यह लाभ मिलना चाहिए इसके लिए मेधा का जन आंदोलन चलता रहेगा।बीस लाख वंचितों के वजीफे एव फीस भरपाई के संघर्ष में सहयोग समर्थन जारी रहेगा।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *