लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="1024" height="576" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-08-at-11.10.06_merged.mp4"][/video] बस्ती, 8 मार्च लाइव भारत समाचार :- होली एकजुटता की भावना की उत्सव मनाती है और हमें रंगों की विविधिता की आनंद लेने के लिए प्रेरित करती है। यह लोगों को एक साथ लाने का त्यौहार है,और उनके बंधन को मजबूत करता है।होली के आनंदमय अवसर पर सभी एक दूसरे के गले मिलकर अबीर गुलाल के साथ खुशियां बांटते हैं।प्रसाशनिक मोहकमा भी होली खेलने के साथ लोगो को बधाई दी, जिलाधिकारी आवास एवं सी डी ओ आवास पर लोगों ने जमकर होली खेली गई, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने अबीर गुलाल के साथ सभी को होली की शुभकानाएं दीं।वहीं दूसरी तरफ कपड़े फाड़ होली की जश्न में भी डूबे लोग अपने तन के कपड़े फाड़ होली खेलने में मगन रहे। तो कोई मटकी फोड़ होली में भी लीन रहे। पुलिस प्रसाशन भी जगह जगह लोगों से अपील करती रही, कि त्यौहार सद्भावना से मनाए अभद्रता का प्रयोग न करें।कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।पुलिस के जवान हर जगह हर लोगों पर नजर लगाए रहे। रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

ख़ूब चला रंग विरंगे अबीर, पुलिस प्रशासन रही चौकन्ना

बस्ती, 8 मार्च लाइव भारत समाचार :- होली एकजुटता की भावना की उत्सव मनाती है और हमें रंगों की विविधिता की आनंद लेने के लिए प्रेरित करती है।
यह लोगों को एक साथ लाने का त्यौहार है,और उनके बंधन को मजबूत करता है।होली के आनंदमय अवसर पर सभी एक दूसरे के गले मिलकर अबीर गुलाल के साथ खुशियां बांटते हैं।प्रसाशनिक मोहकमा भी होली खेलने के साथ लोगो को बधाई दी, जिलाधिकारी आवास एवं सी डी ओ आवास पर लोगों ने जमकर होली खेली गई, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने अबीर गुलाल के साथ सभी को होली की शुभकानाएं दीं।वहीं दूसरी तरफ कपड़े फाड़ होली की जश्न में भी डूबे लोग अपने तन के कपड़े फाड़ होली खेलने में मगन रहे। तो कोई मटकी फोड़ होली में भी लीन रहे। पुलिस प्रसाशन भी जगह जगह लोगों से अपील करती रही, कि त्यौहार सद्भावना से मनाए अभद्रता का प्रयोग न करें।कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।पुलिस के जवान हर जगह हर लोगों पर नजर लगाए रहे।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *