बस्ती, 14 मार्च लाइव भारत समाचार :- नवागत पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा जनपद में कानून व्यवस्था बेहतर होगी, मुकदमे प्राथमिकता के आधार पर दर्ज किये जायेंगे और फर्जी तथा मनगढ़न्त मुकदमे दर्ज कराने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी। वे कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से परिचयात्मक वार्ता कर रहे थे। उन्होने कहा मुकदमों का समय से अनावरण होगा।
कम समय से पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिये पैरवी सेल को और एक्टिव किया जायेगा। नवागत कप्तान ने कहा शासन की मंशा के अनुसार भूमाफिआयों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कुर्की और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने कहा जनपद में यातायात की चुनौतियां हैं इसमें सुधार कर इसे सुगम बनाया जायेगा। उन्होने कहा जनता की सेवा और सुरक्षा पुलिस का उद्देश्य है।
जन सहयोग से इसमें बेहतर नतीजों के लिये प्रयास कियो जायेंगे। नवागत कप्तान ने कहा जनता के प्रति पुलिस का भरोसा मजबूत हो, पुलिस के प्रति जनता का नजरिया बदले, अपराधियों में खौफ कायम हो इसके लिये हर स्तर पर प्रयास होंगे।
अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना वाल्टरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पुरैना में गिट्टी प्लांट से 16 ड्रम तारकोल की चोरी के सम्बंध में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिसकी कीमत लगभग तीन लाख पचास हजार है।साथ मे एक अदद पिकप भी बरामद किया गया।अभियुक्तों को ग्राम मनौरी चौराहा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक के कार्य भार ग्रहण करने के तत्पश्चात ये खुलासा हुआ।पुलिस पूछ ताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का तारकोल चोरी करने का एक गिरोह है।हम लोग सड़कों के किनारे प्लांट में रक्खे तारकोल की ड्रमों की चोरी पिकप में रक्खे पटरा बल्ली व सीढ़ी नुमा लकड़ी से करते हैं,जिसे सस्ते दामों में बेच देते हैं।थाना वाल्टरगंज पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में इन चोरी करने वाली गिरोह का भंडाफोड़ हुवा।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार