बस्ती, 20 मार्च लाइव भारत समाचार :- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशांक शेखर राय के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम व स्वाट टीम प्रभारी उमाशंकर त्रिपाठी मय टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बंद घरों में चोरी को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा कर तीन अभियुक्तगण साजिद हुसैन उर्फ सादिक उर्फ गोली, शहजाद उर्फ जादू , महमूद आलम उर्फ गुड्डू , थाना कोतवाली निवासी को चोरी किये गये सामान व पैसे जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख 60 हजार रुपये है के साथ गिरफ्तार किया गया । जिनको विधिक कार्यवाही हुए मा0 न्यायालय प्रस्तुत किया गया।
दिनांक 19.03.2023 को शशांक शेखर राय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 उमाशंकर त्रिपाठी मय टीम के साथ मुखबीर खास की सूचना पर महिला अस्पताल परिसर में मौजूद अभियुक्त साजिद हुसैन उर्फ सादिक उर्फ गोली पुत्र कलामुद्दीन निवासी कंचन टोला गाधीनगर थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया जो मु0अ0सं0 89/2023 धारा 457/380 में वांछित अभियुक्त है उक्त मुकदमे में पूर्व में एक अभियुक्त फरहान अहमद पुत्र इरफान अहमद थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर बाद विधिक कार्यवाही जेल भेजा जा चुका है । साजिद उपरोक्त के पास से चोरी के विभिन्न सामान बरामद हुआ तथा साजिद ने पूछताछ में बताया की मै तथा सिराज पुत्र अली हुसैन थाना व फरहान अहमद पुत्र इरफान अहमद, शहजाद उर्फ जादू पुत्र मोहम्मद सईद सा0 कंचन टोला थाना कोतवाली द्वारा रैकी करके छुट्टी के दिनो में ताला बन्द मकान में ताला तोड़ के चोरी करते थे । जिसके सम्बन्ध में थाने से पता किया गया तो विभिन्न घटनाओ में थाना कोतवाली पर विभिन्न धाराओं में पंजीकृत किया गया है । तथा साजिद द्वारा बताया गया कि चोरी के सामानो को हम लोग औने पैने दामो पर बेच देते थे तथा चोरी के कुछ माल महमूद आलम उर्फ गुड्डू पुत्र हयातुल्लाह निवासी हनुमानगढ़ी के पास तुरकहिया थाना कोतवाली के घर रखे है जिसको समय मिलने पर बेचकर आपस में बाट लेते थे । तत्पश्चात महमूद आलम उर्फ गुड्डू के घर नियमानुसार तलाशी लिया गया तो चोरी के कई सामान बरामद हुआ । जहाँ से महमूद आलम को गिरफ्तार किया गया । दोनो अभियुक्तो को थाने लाते समय शहजाद उर्फ जादू जो टैम्पू चला कर जा रहा था को दोनो अभियुक्तो द्वारा पहचान किया गया जिसको पुलिस बल द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । बाद विधिक कार्यवाही नियमानुसार अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार