बस्ती, 22 मार्च लाइव भारत समाचार:– जनपद के ग्रामीण इलाकों में घूम घूम कर लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफास करते हुये एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अभियुक्त लोन दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों का खाता खुलवाकर ठगी करता था। फर्जीवाड़े में इसी खाते का उपयोग करता था।
अपर पुलिस अधीक्षक ने वार्ता के दौरान बताया कि दुबौलिया पुलिस ने इस मामले में 26 वर्षीय अंकित सिंह पुत्र सत्यदेव निवासी मोरापारा थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार किया है। इससे अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफास हुआ है। अभियुक्त को भिउरा से कप्तानगंज जाने वाली रोड से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 01 अदद सैमसंग ग्लैक्सी मोबाइल, खाता खोलवाने के लिये लोगों ये लिये गये आधार कार्ड व पैन कार्ड की छाया प्रति, 4370 रुपया नगदी बरामद किया गया है।
अभियुक्त की सुनिये
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि हम लोग गाँव मे जाकर लोगो को दो लाख रुपये लोन दिलाने के नाम पर झांसा देकर उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड लेकर उनका अंगूठा लगवाकर बैंको के एप के माध्यम से उनका खाता खोल लेते हैं। इन खातो में हमारे पास पहले से मौजूद एक्टिव सिम को लिंक मोबाइल के रुप में एड कर दिया जाता है। जिससे किसी भी लेन देन का मैसेज विवरण खाता धारको से पास नही पहुंच पाता है। खातों का एटीएम भी हम लोग येन केन प्रकारेण खुद ही ले लेते हैं।
क्या है पूरा वाकया
थाना दुबौलिया क्षेत्र के विभिन्न व्यक्तियों ने लिखित शिकायत दर्ज कराया था कि लोन दिलाने के नाम पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके क्षेत्र में घूम घूम कर आधार कार्ड, पैन कार्ड व मोबाइल नम्बर ले लिया गया है तथा लोन भी नही दिलाया गया। किन्तु उस व्यक्ति द्वारा उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड व मोबाइल नम्बर का प्रयोग कर विभिन्न बैंकों में खाते खोल दिये गये है। इस तहरीर पर दुबौलिया पुलिस ने धारा 419, 420 आईपीसी व 66 डी आईटी एक्ट के तहत मुकदाम पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार