बस्ती, 03 अप्रैल लाइव भारत समाचार :- रामनगर विकास क्षेत्र के मैलानी ग्राम पंचायत के नेबूलाल सहित तमाम ग्रामीणों ने एआरओ को शिकायती पत्र देकर कोटेदार कपिलदेव की मनमानी पर ध्यान आकृष्ट कराया है। ग्रामीणों की शिकायत है कि कोटेदार 5 किलो. राशन और 2 किलो चीनी कम देता है। इतना ही नहीं पात्रों से अंगूठा लगवाने के बाद कई बार राशन भी नही देता है।
गांव में शादी ब्याह पड़ता है तो उस माह का राशन भी कोटेदार बेंच लेता है। राशन न देने, घ्रटतौली करने पर जब ग्रामीण सवाल उठाते हैं तो कोटेर कहता है कि तहसील में व सप्लाई इंसपेक्टर को भी पैसा देना पडता है। गामीणों का आरोप है कोटेदार और इंसपेक्टर की मिलीभगत से गरीबों का निवाला छीना जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी से मांग किया है कि कोटेदार की मनमानी पर रोक लगाने तथा व्यापक जनहित को देखते हुये मामले में समय रहते कार्यवाही आवश्यक व न्यायसंगत है। मामले में डीएसओ से बात करने पर उन्होने कहा मै बाहर हूं अवकाश पर एआरओ को जांच का आदेश दिया गया है। देखना होगा कि एआरओ की जांच का पैमाना सप्लाई इंसपेक्टर की तरह है या फिर फर्जीवाड़ा सामने आयेगा।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार