बस्ती ,03 मार्च लाइव भारत समाचार:- वैन रैंक वन पेंशन में तमाम विसंगतियों को दूर करने के लिए पूर्व सैनिकों ने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजने की अपील की।राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कहा है कि जवान लग भग 40 वर्ष की आयु में रिटायर हो जाता है।उस समय बच्चों की शिक्षा, शादी ब्याह,पारिवारिक भरण पोषण एक बड़ी समस्या के रूप में सैनिक समक्ष रहती है।जबकि अधिकारी/कर्मचारी 58 से 61 वर्ष में रिटायर होते हैं,और उस समय तक उनके बच्चे अपने पैर पर खड़े हो चुके होते हैं। ऐसे में सैनिक किसी पद या पदाधिकारी अथवा भारत सरकार या सरकार की नीतियों का विरोध नहीं करते हैं,लेकिन तमाम विन्दुओ पर विसंगतियों को दूर करने के लिए सरकार को कदम आगे बढ़ाना चाहिए।ऐसी तमाम विसंगतियों को दूर करते हुए पूर्व सैनिकों ने 11 मुद्दों को लेकर मा0राष्ट्रपति को पत्र भेजा है,और उम्मीद जताई है कि सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के उच्च मनोबल को बनाये रखने के लिए और पारिवारिक दायित्वों का यथोचित निर्वाण करने के लिए अवश्य ही कोई बड़ा निर्णय लिया जाएगा।ज्ञापन सौंपते समय जनपद के सभी पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार