BDA की मनमानी महायोजना से निजात दिलाने का बीड़ा उठाने के बाद अब निजी स्कूलों की मनमानी एवं लूट के खिलाफ व्यापक लोक हित में PRJ ने उठाया कदम
बस्ती , 11 अप्रैल लाइव भारत समाचार:- निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों के शोषण, मनमानी एवं फीस/बुक्स में लूट के चर्चे स्कूलों में प्रवेश के इस सीजन में आम होते हैँ लेकिन संगठित तरीके से इसके खिलाफ आवाज उठाने से कोई भी कतराता रहा,पूर्वांचल राज्य जनांदोलन के पदाधिकारियों ने कहा कि तमाम निजी स्कूलों के प्रबंधक अपनी काली कमाई के दम पर नेता बन सत्ता और विपक्ष के साथ बैठे हुए हैँ इसलिए भी कभी किसी राजनैतिक दल या संगठन ने इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई।
अभी पिछले अगस्त- सितम्बर माह में BDA की मनमानी महायोजना के खिलाफ एक जन आंदोलन खड़ा कर उसका सफल नेतृत्व करने वाले राजनैतिक दल “पूर्वांचल राज्य जनांदोलन” ने अब निजी स्कूलों की मनमानी और सरकार का इन पर कोई नियंत्रण न होने के खिलाफ बीड़ा उठाया है। मंगलवार को दोपहर 12 बजे से पार्टी के पदाधिकारी गण नेहा कविश अबरोल, प्रमोद पाण्डेय एवं अनुज राही हिंदुस्तानी शहर के टाउन क्लब के सामने अपने 15 सूत्रीय मांग पत्र के साथ धरने पर बैठ गए, जन सरोकार से जुड़ा मुद्दा होने के चलते आंदोलन को अपार जन समर्थन भी मिल रहा है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज राही हिंदुस्तानी ने कहा कि BDA की महायोजना के खिलाफ चलाये गये जन आंदोलन ने स्थानीय सांसद और जिलाधिकारी को बाध्य किया था कि उन्हें बाहर निकल कर बयान देने पड़े और उनके द्वारा जनता को दिये गये आश्वासन के चलते आंदोलन को विराम दिया गया फिर भी हम चुप नहीं बैठे हैँ, महायोजना अंतिम स्वरुप में जनता के सामने आने वाली है और एक भी बेतुका प्राविधान उसमें बचा होगा तो हम फिर सड़कों पर उतरेंगे।
पी आर जे की महिला पदाधिकारी नेहा ‘कविश’ अबरोल ने कहा निजी स्कूलों की मनमानी से हर घर हर -परिवार तंग है लेकिन उसकी पीड़ा कोई नहीं सुन रहा था ऐसे में हमने बीड़ा उठाया है कि इस लड़ाई को भी परिणाम तक ले जाकर ही छोड़ेंगे,और हम घर घर हर गार्जियन के पास जाएंगी।
प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि स्कूलों की मनमानी और लूट का मुद्दा एक राष्ट्रीय मुद्दा है जिसे समाधान की ओर बस्ती से निकली ये चिंगारी पहुंचाएगी।
अनुज राही ने कहा कि केंद्र सरकार यदि हमारी मांगें नहीं मानती है तो जुलाई से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरु की जायेगी।अभियान को और तेज किया जाएगा, इसमें अपनी निजी मनमानी नहीं चलने पाएगी।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार