बस्ती, 19 अप्रैल लाइव भारत समाचार :- नगरपालिका चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज समाजवादी पार्टी के नेता सिद्धेश सिन्हा ने बगावती तेवर अख्तियार कर लिया है। उन्होने कहा 40 साल से पार्टी का झण्डा ढो रहा हूं, ऐन मौके पर 4 दिन के समाजवादी को पार्टी ने अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। आपको बता दें राजनीति में वर्षों पुरानी निष्ठा मायने नही रखती, चुनाव आने पर पार्टियां जिताऊं उम्मीदवार पर ही दांव लगाती हैं। सिद्धेश सिन्हा से पूछा गया कि आगे उनकी रणनीति क्या होगी, उन्होने साफ कहा चुनाव हर हाल में लडूंगा। अभी तक दिल से राजनीति में था, अब दिमाग से राजनीति करूंगा। सिद्धेश महीनों से जनता के सपंर्क में थे और अध्यक्ष पद के लिये प्रबल दावेदारी कर रहे थे।आज सपा कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान नगर पालिका परिषद से उम्मीदवार नेहा वर्मा की घोषणा पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन पर कर दिए, सिद्धेश सिन्हा की उम्मीद वारी में बात करने पर कहा कि उन्हें कोशिश कर मना लिया जाएगा पार्टी उन्हें सम्मान जनक कोई पद देगी। आइये सुनते हैं सिद्धेश सिन्हा की जुबानी।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार