बस्ती, 24 अप्रैल लाइव भारत समाचार:- प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की घोषणा के उपरांत अर्से समय से उम्मीदवारों को अपने उम्मीदवारी का इंतजार था।जिले में भाजपा के सिंबल पर लड़ने वालों की सूची जारी हुई,जिसमे नगर पालिका/नगर पंचायत अध्यक्ष पद की लिस्ट में दो पूर्व विधायको की पत्नियों को भी टिकट मिला।नगर पालिका परिषद से भाजपा नेता अनूप खरे की पत्नी सीमा खरे अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन सदर तहसील पहुँच कर दाखिल की।नामांकन के बाद सीमा खरे ने कहा जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है, जनता को साथ लेकर हम विकास करेंगी,नगर पालिका परिषद को एक आदर्श नगर पालिका बनाउंगी, शहर के हर गली मोहल्ले की साफ सफाई के साथ सड़को की मरम्मत, नालियों का जल जमाव, सीवर लाइन प्लांट की ब्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, सड़को, गलियों, मुहल्लों में लाइट की समुचित व्यवस्था को दुरुस्त रखने का काम करूँगी।नामांकन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते पुलिस फोर्स और पुलिस अधिकारी तैनात रहे।पर्चा दाखिल करते समय सांसद हरीश द्विवेदी व बस्ती प्रभारी अशोक सिंह, गोरखपुर प्रभारी अजय सिंह गौतम,आकाश शुक्ला, व भाजपा समर्थक लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार