लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है   [video width="1024" height="576" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Video-2023-04-24-at-19.22.27_merged.mp4"][/video] बस्ती, 24 अप्रैल लाइव भारत समाचार :- निकाय चुनाव के लिये जारी नामांकन के आखिरी दिन है कई दिग्गजों ने परचा दाखिल किया। इनमे नगरपालिका परिषद बस्ती से अध्यक्ष पद के लिये भाजपा के टिकट पर अनूप खरे की पत्नी सीमा खरे, भाजपा के बागी उम्मीदवार के रूप में आशीष शुक्ला की पत्नी नेहा शुक्ला, पूर्वांचल राज्य जनान्दोलन से गौरव राजपाल की पत्नी शालू चौधरी राजपाल, बसपा से संत प्रकाश त्रिपाठी की बहू प्रीति त्रिपाठी शामिल हैं। समाजवादी पार्टी के बागी सिद्धेश सिन्हा ने अपनी पत्नी विनीता का आम आदमी पार्टी से नामांकन दाखिल कराया। वहीं आम आदमी पार्टी के बैनर से प्रचार कर रही बबिता शुक्ला ने आखिर में सुभासपा से अपना नामांकन किया। राजनीतिक दलों ने जातीय समीकरण का ध्यान में रखकर प्रत्याशी तय किया है। वहीं कुछ दलों को चुनाव लड़ाने के लिये प्रत्याशी नही मिल रहे थे। विवश होकर आखिरी वक्त में बुलाकर टिकट दिया गया। इसके साथ ही एक निर्दल उम्मीदवार ने भी नामांकन किया। इसके पहले 23 अप्रैल को समाजवादी पार्टी के टिकट पर अंकुर वर्मा की पत्नी नेहा वर्मा परचा दाखिल कर चुकी हैं। इस प्रकार तीन ब्राह्मण और तीन कायस्थ उम्मीदवारों ने परचा दाखिल कर जातीय समीकरण का बंटाधार कर दिया है। माना जा रहा है कि जातिगत समर्थन उसी को मिल सकता है जो चुनाव जीतने की स्थिति में होगा। फिलहाल परचा वापसी के बाद तय होगा कि कौन कौन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और कौन किस पर भारी है। रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

निकाय चुनाव के आखिरी दिन कई दिग्गजों ने नामांकन पत्र दाखिल आजमा रहे अपनी किस्मत

 

बस्ती, 24 अप्रैल लाइव भारत समाचार :- निकाय चुनाव के लिये जारी नामांकन के आखिरी दिन है कई दिग्गजों ने परचा दाखिल किया। इनमे नगरपालिका परिषद बस्ती से अध्यक्ष पद के लिये भाजपा के टिकट पर अनूप खरे की पत्नी सीमा खरे, भाजपा के बागी उम्मीदवार के रूप में आशीष शुक्ला की पत्नी नेहा शुक्ला, पूर्वांचल राज्य जनान्दोलन से गौरव राजपाल की पत्नी शालू चौधरी राजपाल, बसपा से संत प्रकाश त्रिपाठी की बहू प्रीति त्रिपाठी शामिल हैं।

समाजवादी पार्टी के बागी सिद्धेश सिन्हा ने अपनी पत्नी विनीता का आम आदमी पार्टी से नामांकन दाखिल कराया। वहीं आम आदमी पार्टी के बैनर से प्रचार कर रही बबिता शुक्ला ने आखिर में सुभासपा से अपना नामांकन किया। राजनीतिक दलों ने जातीय समीकरण का ध्यान में रखकर प्रत्याशी तय किया है। वहीं कुछ दलों को चुनाव लड़ाने के लिये प्रत्याशी नही मिल रहे थे। विवश होकर आखिरी वक्त में बुलाकर टिकट दिया गया।

इसके साथ ही एक निर्दल उम्मीदवार ने भी नामांकन किया। इसके पहले 23 अप्रैल को समाजवादी पार्टी के टिकट पर अंकुर वर्मा की पत्नी नेहा वर्मा परचा दाखिल कर चुकी हैं। इस प्रकार तीन ब्राह्मण और तीन कायस्थ उम्मीदवारों ने परचा दाखिल कर जातीय समीकरण का बंटाधार कर दिया है। माना जा रहा है कि जातिगत समर्थन उसी को मिल सकता है जो चुनाव जीतने की स्थिति में होगा। फिलहाल परचा वापसी के बाद तय होगा कि कौन कौन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और कौन किस पर भारी है।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *