बस्ती ,24 अप्रैल लाइव भारत समाचार:– जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में प्रचार-प्रसार, मतदान एवं मतगणना दिवसों में वाहनों के पास निर्गत किए जाने हेतु अधिकारियों को नामित किया है। उप जिलाधिकारी बस्ती सदर, मो.नं.-9454415903 को नगरपालिका, नगरपंचायत बनकटी, गायघाट, नगर, गनेशपुर एवं मुण्डेरवा के लिए नामित किया गया है। उप जिलाधिकारी हर्रैया मो.नं.-9454415904 को नगरपंचायत हर्रैया, बभनान, कप्तानगंज तथा उप जिलाधिकारी रूधौली, मो.नं.-9454415906 को नगरपंचायत रूधौली के लिए नामित किया गया है।
उन्होने बताया कि निर्वाचन में प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को 3, नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को 2 तथा नगरपालिका एंव नगरपंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों हेतु 1-1 वाहन का संचालन निर्वाचन के प्रचार के लिए करा सकते है। उन्होने बताया कि मतदान हेतु नगरपालिका व नगरपंचायत के अध्यक्ष पदों के प्रत्याशियों को 1-1 वाहन अनुमन्य होगा तथा नगरपालिका व नगरपंचायत सदस्य पदों के प्रत्याशियों को कोई वाहन अनुमन्य नही होगा।
उन्होने बताया कि मतगणना हेतु नगरपालिका व नगरपंचायत के अध्यक्ष पदों के प्रत्याशियों को 1-1 वाहन तथा नगरपालिका व नगरपंचायत सदस्य पदों के प्रत्याशियों को कोई वाहन अनुमन्य नही होगा। वाहन पास को प्रत्याशियों द्वारा मूलरूप में वाहन के शीशे पर चस्पा किया जाय। अनुमति प्राप्त वाहनों को छोड़कर किसी भी प्रत्याशी द्वारा झण्डे एवं स्टीकर अन्य वाहनों पर नही लगाये जायेंगे।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार