बस्ती 10 मई लाइव भारत समाचार :- नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में मतदान एवं मतगणना की व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने नगरपंचायत कप्तानगंज, हर्रैया तथा बभनान नगरीय क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होने मतगणना स्थल नेशनल इण्टर कालेज हर्रैया में स्ट्रांग रूम तथा मतगणना संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा संबंधी मुकम्मल व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि आगामी 11 मई को मतदान एवं 13 मई को मतगणना सम्पन्न होंगी।
उन्होने निर्देश दिया है कि मतदान के दिन किसी भी मतदेय स्थल के 100 मीटर के भीतर कोई प्रचार सामग्री नही लगायी जायेंगी और न ही कोई वोट की याचना करेंगा। मतदान के दिन छोटे आकार का कैम्प लगाया जायेंगा, उस पर भी कोई झण्डा, प्रतीक अथवा प्रचार सामग्री प्रदर्शित नही की जायेंगी और न ही खाद्य सामग्री दी जायेंगी। कैम्प में मतदाता को सादे कागज पर मतदान पर्ची दी जायेंगी, जिस पर कोई प्रतीक या उम्मीदवार का नाम नही होगा।
उन्होने कहा कि मतदाता स्वयं अथवा अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने निजी वाहन से मतदान केन्द्र से 100 मीटर तक आ सकेंगे। मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पहले जो व्यक्ति स्थानीय निकाय का निवासी नही है, वह उस स्थान को छोड़ देंगा। सुरक्षा प्राप्त निर्वाचन क्षेत्र में निवास करने वाला कोई भी व्यक्ति अपना मत प्रयोग करने के बाद क्षेत्र में भ्रमण नही करेंगा। उन्होने निर्देश दिया कि वर्तमान समय में धारा-144 लागू है, जिसका कडाई से पालन कराया जाय।
किसान डिग्री कालेज से मतदान पार्टियो की रवानगी की निरीक्षण करती जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कहा समय से पोलिंग पार्टियां अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच जाय जिससे सुबह समय से वोटिंग का कार्य सुचारू रूप से हो सके, वोटिंग करने वाले वोटर को असुविधा न हो इसका ध्यान रक्खा जाय।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी,सीडीओ डॉ राजेश कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार