बस्ती 11 मई लाइव भारत समाचार:- जनपद में शांति पूर्ण मतदान जारी रहे।सुबह से पोलिंग बूथ पर अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली,जैसे जैसे धूप तेज होती गई मतदाताओं का भी आना कम होने लगा, महिलाओं की संख्या देखने को मिला।मतदान केंद्रों पर कहीं छाया का प्रवन्ध नहीं था।इस लिए लोगों को अपनी पारी का इंतजार धूप में खड़े होकर करना पड़ा।केंद्रों के बाहर प्रत्यासियो के हितैसी व परिजन वोट अपील करते देखे गए।
सकुशल मतदान सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन /जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक निरंतर सभी बूथों की निगरानी व केंद्रों की ब्यवस्था एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करती रहीं
दोपहर कड़ी धूप की वजह से मतदान की रफ्तार धीमी हो गई।जिले के तीन नगर पंचायत क्षेत्रो में मतदान के दौरान छुट पुट विवाद सामने आया।वही नगर पंचायत हर्रैया में भाजपा विधायक और सपा प्रत्यासी कौशलेंद्र प्रताप सिंह के बीच मतदान के समय तीखी नोंक झोंक हुई जिसकी बीडीओ वायरल हो गया।वहीं भाजपा नेता अनूप खरे अपने समर्थकों को लेकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में फर्जी वोटिंग को लेकर धरने पर बैठ गए।नगर पंचायत नगर बाजार में में भी फर्जी मतदान का मामला सामने आया। ऐसे में निस्पच्छ चुनाव प्रक्रिया पर उठ रहे सवाल।
फिल हाल प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के मुस्तैदी से कहीं भी अप्रिय घटना सामने नहीं आया।निर्वाचन अधिकारियों की गाड़ियां हर बूथों पर सुरक्षा सतर्कता पर ध्यान बरती जा रही थी। चुनाव प्रतिशत जिले में सबसे कम नगर पालिका का 45.14% वोटिंग रहा, सबसे अधिक नगर पंचायत हर्रैया 72.2% रहा।जिले में टोटल कुल 57.19% पर ब्रेक लग गया।
रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार