लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="640" height="352" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Video-2023-05-17-at-134.mp4"][/video] बस्ती, 17 मई लाइव भारत समाचार :- प्रधानमंत्री के फ्री राशन वितरण प्रणाली पर कुछ कोटेदार लगा रहे हैं पलीता,मामला नगर पंचायत पटेल नगर मुंडरेवा का है जहां के कोटेदार खलील अहमद उनके पुत्र फिरोज अहमद द्वारा गांव में घोर अनियमितता पर सवाल उठ रहा है।गांव से शिव शंकर गौड़, रमजान अली,बलराम, झब्बर,किरन देवी, शकुंतला,कृष्ण कुमार,धीरज कुमार,अब्दुल कयूम आदि का आरोप है कि कोटेदार कभी राशन कम देते हैं, कभी नहीं देते हैं,अंगूठा लगवा लेते हैं, महिलाओं का आरोप है कि राशन हम लेने जाते हैं, कोटेदार द्वारा राशन कम दिया जाता है, बोलने पर अब्सब्द बोलते हैं,हमारे राशन ही बेच लेते हैं,आरोप लगाया है कि कोविड काल मे बच्चों का राशन न देकर उसे भी बेच डाला,चुनाव के समय राशन की जगह अपने पक्ष के लिए वोटिंग करने का भी दबाव डाल रहे थे, गांव वालों का कहना है कि इस कोटेदार को बदल दिया जाय, जिससे राशन वितरण प्रणाली सुचारू रूप से चल सके।जिसको लेकर जिलाधिकारी कार्यालय जनता दरबार कोटेदार के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया गया। रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

फ्री राशन वितरण पर कुछ कोटेदार कर रहे मनमानी, गांव की महिलाएं पहुंची जिलाधिकारी जनता दरबार में लेकर अपनी फरियाद

बस्ती, 17 मई लाइव भारत समाचार :- प्रधानमंत्री के फ्री राशन वितरण प्रणाली पर कुछ कोटेदार लगा रहे हैं पलीता,मामला नगर पंचायत पटेल नगर मुंडरेवा का है जहां के कोटेदार खलील अहमद उनके पुत्र फिरोज अहमद द्वारा गांव में घोर अनियमितता पर सवाल उठ रहा है।गांव से शिव शंकर गौड़, रमजान अली,बलराम, झब्बर,किरन देवी, शकुंतला,कृष्ण कुमार,धीरज कुमार,अब्दुल कयूम आदि का आरोप है कि कोटेदार कभी राशन कम देते हैं, कभी नहीं देते हैं,अंगूठा लगवा लेते हैं, महिलाओं का आरोप है कि राशन हम लेने जाते हैं, कोटेदार द्वारा राशन कम दिया जाता है, बोलने पर अब्सब्द बोलते हैं,हमारे राशन ही बेच लेते हैं,आरोप लगाया है कि कोविड काल मे बच्चों का राशन न देकर उसे भी बेच डाला,चुनाव के समय राशन की जगह अपने पक्ष के लिए वोटिंग करने का भी दबाव डाल रहे थे, गांव वालों का कहना है कि इस कोटेदार को बदल दिया जाय, जिससे राशन वितरण प्रणाली सुचारू रूप से चल सके।जिसको लेकर जिलाधिकारी कार्यालय जनता दरबार कोटेदार के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया गया।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *