लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती,03 लाइव भारत समाचार :- हर्रैया थाना क्षेत्र के फोर लेन पर शनिवार की दोपहर संसारीपुर चौराहे के पास हुए भयानक सड़क हादसे में माँ बेटी की मौत हो गई।कप्तानगंज से हर्रैया की तरफ जा रही स्कूटी सवार माँ बेटी को यसयूवी वाहन ने ठोकर मार दिया,जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत महिला की पहचान सुनीता देवी 40 वर्ष पत्नी सुरेश,पुत्री तृषा 13 वर्ष निवासी केशव पुर थाना हर्रैया जिला बस्ती के रूप में हुई।थानाध्यक्ष हर्रैया विनय कुमार पाठक ने बताया कि अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है,साथ ही दोषियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।घटना स्थल पर कुछ देर यातायात बाधित रहा।बताया जा रहा है कि माँ बेटी बाजार में कुछ सामान खरीदारी में गई थीं। रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार  
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

फोर लेन पर भयानक सड़क हादसे में 13 वर्षीय बेटी व माँ की गई जान

बस्ती,03 लाइव भारत समाचार :- हर्रैया थाना क्षेत्र के फोर लेन पर शनिवार की दोपहर संसारीपुर चौराहे के पास हुए भयानक सड़क हादसे में माँ बेटी की मौत हो गई।कप्तानगंज से हर्रैया की तरफ जा रही स्कूटी सवार माँ बेटी को यसयूवी वाहन ने ठोकर मार दिया,जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृत महिला की पहचान सुनीता देवी 40 वर्ष पत्नी सुरेश,पुत्री तृषा 13 वर्ष निवासी केशव पुर थाना हर्रैया जिला बस्ती के रूप में हुई।थानाध्यक्ष हर्रैया विनय कुमार पाठक ने बताया कि अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है,साथ ही दोषियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।घटना स्थल पर कुछ देर यातायात बाधित रहा।बताया जा रहा है कि माँ बेटी बाजार में कुछ सामान खरीदारी में गई थीं।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *