लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती, 03 मई -लाइव भारत समाचार :- व्यापार मंडल को गांव और कस्बों तक पहुचाने की रणनीति पर कार्य कर रहे बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल ने नगर बाजार कस्बे में संगठन का विस्तार करते हुये रामजी कसौधन को अध्यक्ष मनोनीत किया है। रामजी कसौधन को 15 दिनों के भीतर कार्यकारणी गठित करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही गंगा प्रसाद कसौधन को कस्बा महामंत्री मनोनीत किया गया। रामजी कसौधन ने कहा बहुत लम्बे समय से नगर बाजार में व्यापार मंडल की इकाई गठित किये जाने की मांग उठ रही थी। जिला कमेटी ने सक्रियता दिखाते हुये हमें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूरी इमानदारी व निष्ठा से निभाऊंगा। उन्होने कहा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न, शोषण बर्दाश्त नही किया जायेगा। बस्ती शहर के मालवीय रोड स्थित कार्यालय में रामजी कसौधन का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। व्यापार मंडल के सदस्यों व पदाधिकारियों ने उन्हे बधाइयां देते हुये शुभ्कामनायें दिया है। इस अवसर पर महामंत्री सूर्यकुमार शुक्ल, सुनील किंग, शुभम कसौधन, जितेन्द्र प्रसाद, राममिलन, बृजेश कसौधन, सौरभ कुमार कसौधन, श्रवणकुमार, अरविन्द कुमार, संजय, शेषमणि कसौधन, सूरज मोदनवाल, साधूसरन कसौधन, सल्लू आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार  
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

बस्ती उद्योग ब्यापार मंडल की नगर बाजार इकाई का हुवा विस्तार, नगर कस्बे का अध्यक्ष मनोनीत

बस्ती, 03 मई -लाइव भारत समाचार :- व्यापार मंडल को गांव और कस्बों तक पहुचाने की रणनीति पर कार्य कर रहे बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल ने नगर बाजार कस्बे में संगठन का विस्तार करते हुये रामजी कसौधन को अध्यक्ष मनोनीत किया है। रामजी कसौधन को 15 दिनों के भीतर कार्यकारणी गठित करने का निर्देश दिया गया है।

इसके साथ ही गंगा प्रसाद कसौधन को कस्बा महामंत्री मनोनीत किया गया। रामजी कसौधन ने कहा बहुत लम्बे समय से नगर बाजार में व्यापार मंडल की इकाई गठित किये जाने की मांग उठ रही थी। जिला कमेटी ने सक्रियता दिखाते हुये हमें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूरी इमानदारी व निष्ठा से निभाऊंगा। उन्होने कहा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न, शोषण बर्दाश्त नही किया जायेगा। बस्ती शहर के मालवीय रोड स्थित कार्यालय में रामजी कसौधन का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। व्यापार मंडल के सदस्यों व पदाधिकारियों ने उन्हे बधाइयां देते हुये शुभ्कामनायें दिया है। इस अवसर पर महामंत्री सूर्यकुमार शुक्ल, सुनील किंग, शुभम कसौधन, जितेन्द्र प्रसाद, राममिलन, बृजेश कसौधन, सौरभ कुमार कसौधन, श्रवणकुमार, अरविन्द कुमार, संजय, शेषमणि कसौधन, सूरज मोदनवाल, साधूसरन कसौधन, सल्लू आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *