लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="640" height="352" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2023/06/fgghfg.mp4"][/video] बस्ती, 08 जून- लाइव भारत समाचार:- नगर पालिका परिषद की नव निर्वाचित अध्यक्ष नेहा वर्मा ने कार्यभार संभालने के बाद बोर्ड की पहली बैठक में शामिल हुई।नगर पालिका E O.दुर्गेश नंदन त्रिपाठी ने अध्यक्ष व सभी सभासदों को गुलदस्ता व माला पहना कर स्वागत किया।महिला सभासदों ने अपने अध्यक्ष का गुलदस्ता देकर जोरदार स्वागत कीं।तत्पश्चात बोर्ड की बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही महिला सभासदों ने खुलकर अपने वार्ड की समस्या को रखते हुए वहां के विकास के लिए प्रस्ताव रक्खे।बारी बारी से सभी वार्ड के सभासद अपने वार्ड के समस्याओं को अध्यक्ष के सामने प्रस्तुत किया और विकास के लिए प्रस्ताव रखे। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष नेहा वर्मा ने अपने विजयी होने पर सर्व प्रथम सभी सभासदों व न0 पा0 क्षेत्र के नागरिकों की आभार व्यक्त कीं।उन्होंने कहा नपा0में बजट के लिए किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।कार्यभार संभालते ही यहां के मुख्य मुख्य समस्याओं की जानकारी लीं,उन्होंने कहा सबसे बड़ी समस्या यहां पानी की जल जमाव एवं पानी निकासी की है, बरसात आने वाली है सबसे पहले इसकी निजात निकालने की ब्यवस्था की जाएगी,सफाई पर, रोड लाइट की ब्यवस्था, नालियों की नियमित साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, मैं स्वं:शहर की नियमित दौड़ा कर लोगों से फीड बैक लेती रहूंगी हर समस्या का त्वरित निदान की जाएगी।नगर पालिका संबंधित कार्य के लिए यहां के जनता को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा उनके समस्याओं की जानकारी पर त्वरित निदान निकाल हल किया जाएगा।अपने सभी सभासदों से अपील की ,कि वे अपने अपने वार्ड के विकास के सहयोगी बने,और वार्ड के विकास के लिए सुझाव दें।उन्होंने कहा वार्ड में कोई कमी रहती है तो इसका जवाब आपको ही देना होगा।यहां की जनता जिस उम्मीद से हमे यहाँ चुनकर भेजी है उस पर हमें आपको खरा उतरने का प्रयास करना होगा।बैठक उपरांत सदर विधायक महेंद्र यादव, अध्यक्ष प्रतिनिधि के रूप में अंकुर वर्मा, जगदीप श्रीवास्तव, सुभाष श्रीवास्तव,सचिन शुक्ला, विकास बरनवाल,आदि लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

नगर पालिका परिषद बस्ती की पहली बोर्ड वैठक अध्यक्षा नेहा वर्मा की अध्यक्षता में हुई संम्पन्न-महिला सभासदों ने किया जोरदार स्वागत

बस्ती, 08 जून- लाइव भारत समाचार:- नगर पालिका परिषद की नव निर्वाचित अध्यक्ष नेहा वर्मा ने कार्यभार संभालने के बाद बोर्ड की पहली बैठक में शामिल हुई।नगर पालिका E O.दुर्गेश नंदन त्रिपाठी ने अध्यक्ष व सभी सभासदों को गुलदस्ता व माला पहना कर स्वागत किया।महिला सभासदों ने अपने अध्यक्ष का गुलदस्ता देकर जोरदार स्वागत कीं।तत्पश्चात बोर्ड की बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही महिला सभासदों ने खुलकर अपने वार्ड की समस्या को रखते हुए वहां के विकास के लिए प्रस्ताव रक्खे।बारी बारी से सभी वार्ड के सभासद अपने वार्ड के समस्याओं को अध्यक्ष के सामने प्रस्तुत किया और विकास के लिए प्रस्ताव रखे।

बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष नेहा वर्मा ने अपने विजयी होने पर सर्व प्रथम सभी सभासदों व न0 पा0 क्षेत्र के नागरिकों की आभार व्यक्त कीं।उन्होंने कहा नपा0में बजट के लिए किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।कार्यभार संभालते ही यहां के मुख्य मुख्य समस्याओं की जानकारी लीं,उन्होंने कहा सबसे बड़ी समस्या यहां पानी की जल जमाव एवं पानी निकासी की है, बरसात आने वाली है सबसे पहले इसकी निजात निकालने की ब्यवस्था की जाएगी,सफाई पर, रोड लाइट की ब्यवस्था, नालियों की नियमित साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, मैं स्वं:शहर की नियमित दौड़ा कर लोगों से फीड बैक लेती रहूंगी हर समस्या का त्वरित निदान की जाएगी।नगर पालिका संबंधित कार्य के लिए यहां के जनता को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा उनके समस्याओं की जानकारी पर त्वरित निदान निकाल हल किया जाएगा।अपने सभी सभासदों से अपील की ,कि वे अपने अपने वार्ड के विकास के सहयोगी बने,और वार्ड के विकास के लिए सुझाव दें।उन्होंने कहा वार्ड में कोई कमी रहती है तो इसका जवाब आपको ही देना होगा।यहां की जनता जिस उम्मीद से हमे यहाँ चुनकर भेजी है उस पर हमें आपको खरा उतरने का प्रयास करना होगा।बैठक उपरांत सदर विधायक महेंद्र यादव, अध्यक्ष प्रतिनिधि के रूप में अंकुर वर्मा, जगदीप श्रीवास्तव, सुभाष श्रीवास्तव,सचिन शुक्ला, विकास बरनवाल,आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *