बस्ती/नगर बाजार, लाइव भारत समाचार:– नगर बाजार थानान्तर्गत ब्यापार मंडल के ब्यापारियों की एक अहम बैठक हुई, जिसमे थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ब्यापारियो की थाना परिसर में व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरा लगवाने में सहयोग करने की अपेक्षा जाहिर की , जिसमें व्यापारियों ने थानाध्यक्ष के पहल की सराहना करते हुए कैमरा लगवाने में विशेष ध्यान देने की बात कही है इस पर थाना अध्यक्ष द्वारा व्यापारियों का माला पहना कर सम्मानित भी किया ,और थाना नगर क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने में सहयोग देने के लिए सभी से अपील की, जिसमें मुख्य रूप से श्री ओम प्रकाश गुप्ता BPO , का0 महेंद्र यादव , का0अंशुल यादव का0,मनोज यादव ,पुलिस कर्मी व्यापारी बंधु दिनेश कुमार ,देवेश धर द्विवेदी, बृजेश कुमार, विशाल मेडिकल तमाम व्यापारी बंधु मौजूद रहे ।
रिपोर्ट: धर्म प्रकाश श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार