बस्ती,10 जुलाई- लाइव भारत समाचार – सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के तत्वाधान में जिला पंचायत हाल में कार्यकारिणी समीक्षा बैठक में, राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर,ने कहा सामाजिक न्याय के दायरे में सावधान यात्रा निकाल कर जनता को बताने का प्रयास किया जा रहा है कि बाबा साहब अम्बेडकर संविधान के पन्ने पर समता, स्वतंत्रता,बंधुत्व और न्याय पर आधारित भारतीय संविधान किया,जिनके साथ अन्याय हो रहा है,स्वास्थ्य, रोजगार, नौकरी नहीँ मिल रही, ऐसे लोगो को हम लोग जागरूक कर रहे हैं, सायद ही कोई पार्टी साहस कर पाए।कहा कि ठंडक के महीने में हम लोग महिलाओं को इतनी बड़ी संख्या में जुटाकर उनकी हक अधिकार की बात करना हमारी पार्टी के अलावा किसी के पास हिम्मत नहीं है।हम लोगो की कोशिश हो रही है कि हमारे नेता जिलेवार समीक्षा कर गांव गांव जाकर प्रयास कर बताने का कार्य करें, जब तक जाति गत जनगणना नहीं होगा तब तक शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, या नौकरी में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी बजट नहीं मिलेगा,और आपको लाभ नहीं मिलेगा।
उन्होंने कहा आज तेलंगाना सरकार 1972 से 2023 के बीच मे 5सौ केजी से पीजी तक कालेज खोलकर चार करोड़ आबादी में 2 लाख गरीब बच्चों को मास्टर, इंजीनियर, डॉक्टर की शिक्षा फ्री दे रही है, तो वही ब्यवस्था यू पी में क्यो नहीं लागू हो रही है ।
भारत देश के दो स्टेट है पंजाब और दिल्ली जहाँ 300 यूनिट बिजली फ्री मिल सकती है तो वो ब्यवस्था यूपी में क्यो नहीं।आज दुनिया के तमाम देशों में गरीबो की इलाज फ्री है तो भारत में क्यों नहीं।आज अगर देखिए तो सबसे अधिक परेसान शराब से महिलाएँ हैं।जब आजादी के दीवाने नारा दिए थे कि देश आजाद होगा तो देश में पूर्ण शराब बंदी होगा।गुजरात हो गया, विहार, पांडुचेरी हो गया, लेकिन हम जहां हैं यूपी में देश का सबसे बड़ा प्रदेश है, यहां शराब बंदी क्यो नहीं हो रही है।
मीडिया के सवालो पर बोले राजनीत में कोई अछूता नहीं है और सभी लोग एक दूसरे से गठबंधन कर चुके हैं, अपने पार्टी पर बोले हमारा दरवाजा खुला रहता है कि आओ बात करो जाओ।
उन्होंने कहा मायावती जी, अखिलेश जी, सोनिया जी, नीतीश जी, जयंत जी, जब भी जिस दिन भी एक मंच पर आने की घोंसडॉ करें,हमे दो घण्टा पहले बता दें वहां हम उसी दिन हाजिर होंगे।उन्होंने कहा 7 अक्टूबर को गांधी मैदान पटना विहार में वंचित, सूचित जागरण रैली करेंगे वहीं अपना गठबंधन की घोसड़ा तय करेंगे।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार