लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती,15 जुलाई-लाइव भारत समाचार - रुधौली के अठदमा चीनी मिल के पास भरौली गांव में स्थापित मोबाइल टावर पर सुबह आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे टावर के अधिकांश उपकरण जल गये। जानकारी के अनुसार गांव में एटीएस कंपनी ने मोबाइल टावर स्थापित कर रखा है। अचानक सुबह तड़के तेज बारिश होने लगी और बिजली कड़कने लगी। इसी बीच टावर पर आकाशीय बिजली गिर गई और उसके जरूरी उपकरण जल गये। इससे टावर तकरीबन ढाई घंटे तक ठप रहा । टावर के टेक्नीशियन विंध्याचल उपाध्याय ने बताया कि जेनरेटर का एबीआर कार्ड, पावरप्लांट व मॉड्यूल ट्रांसफार्मर जल गया है। जिसे दुरुस्त करवाया जा रहा है। रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

टावर पर गिरी आकाशीय बिजली, जले उपकरण

बस्ती,15 जुलाई-लाइव भारत समाचार – रुधौली के अठदमा चीनी मिल के पास भरौली गांव में स्थापित मोबाइल टावर पर सुबह आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे टावर के अधिकांश उपकरण जल गये।

जानकारी के अनुसार गांव में एटीएस कंपनी ने मोबाइल टावर स्थापित कर रखा है। अचानक सुबह तड़के तेज बारिश होने लगी और बिजली कड़कने लगी। इसी बीच टावर पर आकाशीय बिजली गिर गई और उसके जरूरी उपकरण जल गये। इससे टावर तकरीबन ढाई घंटे तक ठप रहा । टावर के टेक्नीशियन विंध्याचल उपाध्याय ने बताया कि जेनरेटर का एबीआर कार्ड, पावरप्लांट व मॉड्यूल ट्रांसफार्मर जल गया है। जिसे दुरुस्त करवाया जा रहा है।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *