बाराबंकी : छात्रा पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज, छात्रा हुई फरार
बाराबंकी अर्नव पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के हॉस्टल के कमरे में एक छात्र का शव फंदे से लटका. मिला। वहां एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें कॉलेज की ही छात्रा द्वारा प्यार में धोखा देने पर आत्महत्या करने का जिक्र है।पुलिस ने छात्रा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। घटना के बाद से छात्रा फरार है। बताया जाता है कि छात्रा के कहने पर ही संतकबीरनगर जिले के महुली थाना अंतर्गत बेलराई गांव निवासी मंजेश चौहान (23) ने 10 मई को हरख-सतरिख : मार्ग पर स्थित इस कॉलेज में प्रवेश लिया था। वह बृहस्पतिवार को कॉलेज पहुंचा। उसे रुकने के लिए हॉस्टल में एक कमरा दिया गया।
शुक्रवार शाम वह कमरे में सोने चला गया। शनिवार सुबह सफाईकर्मी विमल ने दरवाजा खटखंटाया तो नहीं खुलां। उसने खिड़की से देखा तो मंजेश का शव फंदे से लटक रहा था। सूचना पर पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर
निकाला। छात्र का मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है।
रिपोर्ट: यू.पी. हेड. लाइव भारत समाचार