बस्ती, 06 अगस्त -लाइव भारत समाचार :– अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भारतीय रेलवे के 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है जिसमें बस्ती रेलवे स्टेशन को भी चयनित किया गया है, जिसके अंतर्गत 17.98 करोड़ रुपये से बस्ती रेलवे का पुनर्विकास किया जाएगा। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इसका शिलान्यास किया। ज्ञात हो स्वीकृत धनराशि के द्वारा बस्ती रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण एवं सुंदरीकरण के अंतर्गत संपूर्ण स्टेशन परिसर के कार्य के साथ-साथ परिसर में आवागमन व्यवस्था में सुधार तथा पार्किंग सुविधा को उच्च स्तर का बनाया जाएगा, साथ ही प्रथम प्रवेश द्वार एवं द्वितीय प्रवेश द्वार को एक दूसरे से जोड़ने हेतु 12 मीटर चौड़े एफ ओ बी का निर्माण किया जाएगा, जिससे एक ओर से दूसरी ओर आवागमन सुचारू रूप से हो सकेगा। इसके साथ 12 मीटर चौड़े एफओबी पर पर्याप्त मात्रा में लिफ्ट और एस्केलेटर भी स्थापित किए जाएंगे।
एफओबी पर यात्रियों को बैठने की सुविधाएं तथा कुछ आवश्यक सामग्रियों के विक्रय हेतु स्टालों की भी व्यवस्था की जाएगी। एक एफओबी से दूसरे एफओबी तक यात्रियों के जाने हेतु कवर शेड की व्यवस्था भी की जाएगी जिससे कि वर्षा एवं ग्रीष्म ऋतु में यात्रियों को सुविधा प्रदान की जा सके। प्लेटफार्म के कवर सेट के बाहर वीडीसी फर्श तथा शेड के अंदर ग्रेनाइट फर्श की व्यवस्था की जाएगी। यात्रियों हेतु उच्च स्तर के प्रसाधनों की व्यवस्था के साथ-साथ सर्कुलेटिंग एरिया में पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी साथ ही यात्रियों को गाइड करने हेतु स्टैंडर्ड एलईडीसाइनेजेज भी स्थापित किए जाएंगे। इस अवसर पर बस्ती रेलवे स्टेशन पर एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी सहित अन्य कई भाजपा नेता व रेलवे बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट:- बस्ती ब्यूरो के साथ शम्भू नाथ गुप्ता