बस्ती ,24 अगस्त-लाइव भारत समाचार:- सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुये सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा 14 अगस्त 1947 को हुआ देश का बंटवारा कतई उचित नही था। उस वक्त लाखों परिवारों को पाकिस्तान से पलायन करना पड़ा, उनके साथ अत्याचार हुये, असंख्य हिन्दुओं की हत्यायें हुईं। जबकि भारत से पाकिस्तान जाने वालों को ससम्मान जाने का अवसर दिया गया।
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा जिन दलों ने हिन्दुस्तान का बंटवारा किया उन्ही दलों ने आज नया गंठबंधन ‘घमंडिया’ बनाया है। देश और देशवासियों से जुड़े मुद्दों पर भाजपा की नीति और सोच दोनो सदैव स्पष्ट रही है। उन्होने कहा आज पूरा देश विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रहा है। यह दिन भारत के इतिहास में काले दिन के रूप में जाना जा रहा है। भाजपा 1947 में विस्थापन के दौरान मारे गये हिन्दुओं, सैनिकों के परिवारों के सदस्यों के प्रति श्रद्धाजंलि अर्पित करती है। इससे पहले हमारा देश अखण्ड था, यह सोचकर बंटवारा यह लगता है कि बंटवारा सबसे बड़ा दुर्भाग्य था।
सांसद ने विपक्ष के नये गठबंधन इण्डिया को घमंडिया बताते हुये कहा कि कांग्रेस ऐसे दलों से गठबंधन कर रही है जो देश के बंटवारे का जिम्मेदार है। लेकिन देश में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है, देश और देशवासियों पर कोई संकट बर्दाश्त नही किया जायेगा। सांसद ने कहा बंटवारे के दौरान शहीद वाले पूर्वजों की याद में आज रोडवेज से एक मौन यात्रा निकालकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। सांसद हरीश द्विवेदी ने हर गांव में 75 वृक्ष लगाने सहित कुछ अन्य कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला।
रिपोर्ट:- बस्ती ब्यूरो- लाइव भारत समाचार