बस्ती ,12 सितंबर-लाइव भारत समाचार :- अमृत महोत्सव अभियान की कड़ी में भारतीय जनता पार्टी मेरी माटी मेरा देश अभियान में एक-एक मुट्ठी मिट्टी और चावल अमृत कलश यात्रा के दौरान एकत्रीकरण में अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महेश शुक्ला ,प्रभारी अजय सिंह , नगर पंचायत अध्यक्ष नगर श्रीमती नीलम सिंह राणा ,राणा दिनेश प्रताप सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख बहादुरपुर, विजय श्रीवास्तव ,श्रुति अग्रहरि ,अनिल श्रीवास्तव, नागेंद्र सिंह ,आशीष सिंह ,फिरंगी बाबा, हर वार्ड के सम्मानित जनता हर वार्ड के सभासद ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी की अहम भूमिका थी जिसका समापन शहीद राजा उदय प्रताप को माला पहना कर किया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष नगर बाजार नीलम सिंह राना ने कहा कि हम सब भाग्यशाली हैं कि ऐसा सुअवसर मिल रहा है, बताया कि देश के हर कोने से 7500,कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी,यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी।
इन 7500,कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास”अमृत वाटिका”बनाई जाएगी,यह”अमृत वाटिका”एक श्रेष्ठ भारत “श्रेष्ठ भारत”का भब्य प्रतीक बनेगी।
रिपोर्ट:- नगर बाजार-धर्म प्रकाश श्रीवास्तव