लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती लाइव भारत समाचार :- कोतवाली क्षेत्र के रौता पुलिस चौकी से सटे सीनियर अधिवक्ता सुरेंद्र मोहन वर्मा की दिव्यांग पत्नी को बदमासों ने घर के अंदर बंधक बनाकर लूट पाट की,ये ताजी घटना शहर के ब्यस्ततम इलाके ठीक सड़क के किनारे की घटना है, जहां लूट पाट वाले मकान से सटे पुलिस चौकी है।इस दौरान उनके पत्नी के शरीर पर चाकू व लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें लहू लुहान कर दिया।बताया जा रहा है कि घटना को दो लोगों ने अंजाम दिया।

वे मुह पर गमछा बांध कर घुसे थे,कमरे में रक्खे सामान को बिखेर दिया और जमकर तोड़फोड़ की,साथ मे उनके मोबाइल और जेवर व नगदी साथ ले गए।बदमाशों ने जाते समय उनके हाथ पैर बांध कर घायल अवस्था मे बाथरूम के पास छोड़ दिया।

एडवोकेट सुरेंद्र मोहन वर्मा ने बताया कि हर दिन की तरह वे बाहर की फाटक बंद कर कोर्ट चले जाते थे।वापस आते थे तो दरवाजा खोलकर अंदर आते थे।घटना की जानकारी होते ही घर पहुंचे।घायलावस्था में पत्नी को हॉस्पिटल लाया गया।उनका मेडिकल चल रहा है। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक राम कृष्ण चौधरी समेत जिले के और पुलिस अधिकारी कोतवाल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे,मौके से जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किये गए,पुलिस तफतीस में जुट गई।सुरेंद्र मोहन वर्मा के घर व हॉस्पिटल में लोगों का तांता लगा रहा।हर कोई अचंभित था कि घटना ऐसे जगह हुई जहां आते जाते हर कोई की निगाहें पड़ती रहती हैं, हर कोई तरह तरह की सवाल उठा रहा है।   रिपोर्ट :- बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

सीनियर अधिवक्ता के पत्नी को बंधक बनाकर दिन दहाड़े हुई लूट,अधमरा अवस्था में लुटेरों ने छोड़ा

बस्ती लाइव भारत समाचार :- कोतवाली क्षेत्र के रौता पुलिस चौकी से सटे सीनियर अधिवक्ता सुरेंद्र मोहन वर्मा की दिव्यांग पत्नी को बदमासों ने घर के अंदर बंधक बनाकर लूट पाट की,ये ताजी घटना शहर के ब्यस्ततम इलाके ठीक सड़क के किनारे की घटना है, जहां लूट पाट वाले मकान से सटे पुलिस चौकी है।इस दौरान उनके पत्नी के शरीर पर चाकू व लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें लहू लुहान कर दिया।बताया जा रहा है कि घटना को दो लोगों ने अंजाम दिया।

वे मुह पर गमछा बांध कर घुसे थे,कमरे में रक्खे सामान को बिखेर दिया और जमकर तोड़फोड़ की,साथ मे उनके मोबाइल और जेवर व नगदी साथ ले गए।बदमाशों ने जाते समय उनके हाथ पैर बांध कर घायल अवस्था मे बाथरूम के पास छोड़ दिया।

एडवोकेट सुरेंद्र मोहन वर्मा ने बताया कि हर दिन की तरह वे बाहर की फाटक बंद कर कोर्ट चले जाते थे।वापस आते थे तो दरवाजा खोलकर अंदर आते थे।घटना की जानकारी होते ही घर पहुंचे।घायलावस्था में पत्नी को हॉस्पिटल लाया गया।उनका मेडिकल चल रहा है।

सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक राम कृष्ण चौधरी समेत जिले के और पुलिस अधिकारी कोतवाल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे,मौके से जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किये गए,पुलिस तफतीस में जुट गई।सुरेंद्र मोहन वर्मा के घर व हॉस्पिटल में लोगों का तांता लगा रहा।हर कोई अचंभित था कि घटना ऐसे जगह हुई जहां आते जाते हर कोई की निगाहें पड़ती रहती हैं, हर कोई तरह तरह की सवाल उठा रहा है।

 

रिपोर्ट :- बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *