बस्ती, 08 अक्टूबर-लाइव भारत समाचार :- डा. गोपालजी मेमोरियल पॉलीक्लीनिक की ओर से कुसौरा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। मरीजों ने थॉयरायड, सुगर, एलएफटी, केएफटी, यूरिन, लिपिड प्रोफाइल, मलेरिया, सीआरपी, यूरिक एसिड आदि की जांच करवाया। उन्हे निःशुल्क परामर्श दिया गया और दवायें भी वितरित की गईं। एमडी फिजीशियन डा. एमजेड अंसारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. एसएस अंसारी तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. एस मिश्रा ने अपनी सेवायें दी। डा. एमजेड अंसारी ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग, अस्थमा और वायरल फीवर से पीड़ित ज्यादा मरीज आये। उनको उचित इलाज की जरूरत है। शिविर को सफल बनाने में रंजीत श्रीवास्तव, रणविजय सिंह, डा. पूनम श्रीवास्तव, प्रेम चौधरी, रवि, जितेन्द्र चौधरी, मुबारक, कमल, रऊफ आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
रिपोर्ट :- बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार