बस्ती /नगर बाजार- 09 अक्टूबर -लाइव भारत समाचार:-पुलिस ने नल एवं मोटर पम्प चुराने वाले चोरों को किया गिरफ्तार।थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक विजयकांत यादव तथा कलवारी पुलिस ने लोगों के खेतों से मोटर पंप वह घरों से टुल्लू पंप तथा नल चुराने वाले गिरोह को एक बिजली का मोटर पंप, एक लोहे का पाइप,एक पीले व एक हरे रंग का हैंडपंप तथा चोरी में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया |
घटना के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कलवारी ने बताया पकड़े गए अभियुक्त अशोक चौधरी पुत्र मायाराम चौधरी निवासी हरिपालपुर थाना दुबौलिया बस्ती, रमेश चौधरी पुत्र परशुराम निवासी डेल्हवा थाना कलवारी बस्ती तथा शिव शांत पुत्र कौशल पांडे निवासी उमरी दाखिल पाऊ थाना कलवारी बस्ती जो आपस में मित्र हैं तथा रात में घूम घूम कर चोरी किया करते हैं इन्हें चोरी के समान सहित दुबौली चौराहा थाना कलवारी बस्ती से गिरफ्तार किया गया |
अभीयुक्तों से पूछताछ में बताया कि हम तीनों आपस में मित्र हैं तथा रात में घूम घूम कर खेतों से मोटर, टुल्लू पंप तथा हैंड पंप चुराकर इधर-उधर ले जाकर मजबूरी बताती हुवे बेच दिया करते हैं |
बरामद हुये सामान के बारे में बताया कि उन्होंने इसको दुबौली गांव से रात में चुराया था जिसे बेचने के पहले ही पकड़ लिये गये |
पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया |
रिपोर्ट :- धर्म प्रकाश श्रीवास्तव-लाइव भारत समाचार