लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती,26 अक्टूबर-लाइव भारत समाचार:- सीटू की पहल पर जनपद में कार्यरत विभिन्न ट्रेड यूनियन वी श्रमिक समूहों के पदाधिकारियों को बैठक सीटू कार्यालय में के के तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जनपद स्तर पर श्रमिक आंदोलन को स्वतंत्र वी संयुक्त रूप से मजबूत करने के क्रम में "ताल मेल कमेटी" का गठन किया गया। सर्व सम्मत से के के तिवारी को संयोजक चुना गया। बैठक में उपस्थित सीटू की राज्य कमेटी की नेता कामरेड बिना गुप्ता ने कहा कि वर्तमान राज्य वी केंद्र की सरकार का मजदूर विरोधी चरित्र उजागर हो गया है।श्रम कानूनों को धीरे धीरे कमजोर करने ,ट्रेड यूनियनों के अधिकारों को सीमित करने ,अंधा धुंध निजी करण ,स्थाई नियुक्ति के बजाय लूट व अराजकता के पर्याय बाह्य संविदा की प्रणाली ,न्यूनतम वेतन न दिया जाने से योजना श्रमिको सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिक हलकान है। यैसे मे श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष के लिए व्यापक एकता बनानी होगी।इस एकता को गांव स्तर तक ले जाना होगा।इसी कड़ी में ताल मेल कमेटी के जिला स्तर पर गठन हो रहा है। तालमेल कमेटी के गठन की प्रक्रिया में यूपी एमएसआरए ,भवन निर्माण ,पालिका व टाउन एरिया में बाह्य संविदा पर कार्यरत श्रमिक, खेत मजदूर, जल कल ,शिक्षा मित्र ,आंगन वाड़ी,बिजली,आशा,मिड डे मील, बन ,जल मिशन ,घरों में कार्यरत आया आदि समूह के प्रतिनिधि मौजूद रहे । सर्व सम्मत से 09 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया।कामरेड के के तिवारी को संयोजक व ध्रुव चंद,नरसिंह भारद्वाज,श्रवण कुमार,राम कृष्ण यादव ,राजीव कुमार, जग राम यादव,रविंदर शामिल है ,दो स्थान रिक्त रहे। बैठक में राकेश,संतोष पाण्डेय,,फूल चंद्र,रीता सिंह,राम निरख यादव,विशाला ,अंजू, विद्यामती,राजीव कुमार,बलवंत कुमार त्रिपाठी,मुर्तजा,दुर्गेश दुबे सहित अन्य उपस्थित रहे। रिपोर्ट :- बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

सीटू की पहल पर ट्रेड यूनियन पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न

बस्ती,26 अक्टूबर-लाइव भारत समाचार:– सीटू की पहल पर जनपद में कार्यरत विभिन्न ट्रेड यूनियन वी श्रमिक समूहों के पदाधिकारियों को बैठक सीटू कार्यालय में के के तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जनपद स्तर पर श्रमिक आंदोलन को स्वतंत्र वी संयुक्त रूप से मजबूत करने के क्रम में “ताल मेल कमेटी” का गठन किया गया। सर्व सम्मत से के के तिवारी को संयोजक चुना गया। बैठक में उपस्थित सीटू की राज्य कमेटी की नेता कामरेड बिना गुप्ता ने कहा कि वर्तमान राज्य वी केंद्र की सरकार का मजदूर विरोधी चरित्र उजागर हो गया है।श्रम कानूनों को धीरे धीरे कमजोर करने ,ट्रेड यूनियनों के अधिकारों को सीमित करने ,अंधा धुंध निजी करण ,स्थाई नियुक्ति के बजाय लूट व अराजकता के पर्याय बाह्य संविदा की प्रणाली ,न्यूनतम वेतन न दिया जाने से योजना श्रमिको सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिक हलकान है। यैसे मे श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष के लिए व्यापक एकता बनानी होगी।इस एकता को गांव स्तर तक ले जाना होगा।इसी कड़ी में ताल मेल कमेटी के जिला स्तर पर गठन हो रहा है। तालमेल कमेटी के गठन की प्रक्रिया में यूपी एमएसआरए ,भवन निर्माण ,पालिका व टाउन एरिया में बाह्य संविदा पर कार्यरत श्रमिक, खेत मजदूर, जल कल ,शिक्षा मित्र ,आंगन वाड़ी,बिजली,आशा,मिड डे मील, बन ,जल मिशन ,घरों में कार्यरत आया आदि समूह के प्रतिनिधि मौजूद रहे । सर्व सम्मत से 09 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया।कामरेड के के तिवारी को संयोजक व ध्रुव चंद,नरसिंह भारद्वाज,श्रवण कुमार,राम कृष्ण यादव ,राजीव कुमार, जग राम यादव,रविंदर शामिल है ,दो स्थान रिक्त रहे। बैठक में राकेश,संतोष पाण्डेय,,फूल चंद्र,रीता सिंह,राम निरख यादव,विशाला ,अंजू, विद्यामती,राजीव कुमार,बलवंत कुमार त्रिपाठी,मुर्तजा,दुर्गेश दुबे सहित अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :- बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *