बस्ती 27 अक्टूबर-लाइव भारत समाचार:– मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पण करने के लिये टाउन क्लब में एकत्रित किये गये अमृत कलश वाहन को सांसद हरीश द्विवेदी एवं जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने हरी झण्डी दिखाकर राजधानी लखनऊ के लिये रवाना किया। सांसद ने कहा कि जनपद के सभी विकास खण्डों व नगर पंचायतों से एकत्र किये गये अमृत कलश सुरक्षित रूप से 24 प्रतिभागियों द्वारा इस जागरुकता वाहन के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। जो मिट्टी को नमन-वीरों का वंदन के लिये आम जन मानस में श्रद्धा भाव उत्पन्न करेगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्रा, एम.एल.सी. प्रतिनिधि हरीश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस., डीडीओ निर्मल द्विवेदी, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, सत्येन्द्र सिंह भोलू सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :- बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार