लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत लालगंज पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति एक युवक का शव कुआनों नदी के तट पर बबूल के पेड़ से रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस नें लटके हुए शव को पेड़ से नीचे उतारकर पंचायतनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है   थानाध्यक्ष लालगंज जितेंद्र सिंह के मुताबिक शव की पहचान संतकबीर नगर जनपद के महुली थाना अंतर्गत भीटी माफी ग्राम निवासी दिलीप शर्मा पुत्र गया प्रसाद शर्मा के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष के मुताबिक मौके से मृतक का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, चिप्स, नमकीन एवं प्लास्टिक का झोला प्राप्त हुआ।     घटना की सूचना ग्राम प्रधान के माध्यम से मृतक दिलीप के परिजनों को दे दी गई है। मौके पर फील्ड यूनिट व मृतक के परिजन पहुंच गए हैं। परिजनों के अनुसार रविवार को परिवार में कुछ विवाद हो गया था। तभी से ही दिलीप घर से निकले हुए थे। रिपोर्ट: ब्यूरो बस्ती लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

बस्ती लालगंज थाना अंतर्गत लटकता मिला शव। लालगंज पुलिस के अनुसार संत कबीर नगर जिले के भीटी माफी का बताया जा रहा है युवक

बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत लालगंज पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति एक युवक का शव कुआनों नदी के तट पर बबूल के पेड़ से रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस नें लटके हुए शव को पेड़ से नीचे उतारकर पंचायतनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

 

थानाध्यक्ष लालगंज जितेंद्र सिंह के मुताबिक शव की पहचान संतकबीर नगर जनपद के महुली थाना अंतर्गत भीटी माफी ग्राम निवासी दिलीप शर्मा पुत्र गया प्रसाद शर्मा के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष के मुताबिक मौके से मृतक का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, चिप्स, नमकीन एवं प्लास्टिक का झोला प्राप्त हुआ।

 

 

घटना की सूचना ग्राम प्रधान के माध्यम से मृतक दिलीप के परिजनों को दे दी गई है। मौके पर फील्ड यूनिट व मृतक के परिजन पहुंच गए हैं। परिजनों के अनुसार रविवार को परिवार में कुछ विवाद हो गया था। तभी से ही दिलीप घर से निकले हुए थे।

रिपोर्ट: ब्यूरो बस्ती लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *