बस्ती ,7 नवम्बर -लाइव भारत समाचार:- जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा आयोजित दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित उजराना शक्ति स्वयं सहायता समूह द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में स्थित शक्ति रसोई का फीता काटकर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे रहना चाहिए। उन्होने जनपद की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से अपील किया कि कलेक्टेªट, सभी तहसीलों व ब्लाको एवं सरकारी भवनों के परिसरों में रसोई/कैंटीन खोल सकती है। इसके लिए संबंधित बैंको से उनको ऋण भी मुहैया कराया जायेंगा।
उन्होेने कहा कि कोई भी कार्य छोटा-बड़ा नही होता है, नीयत साफ होनी चाहिए और कार्य के प्रति सजग व तत्पर रहना चाहिए। उन्होने स्वयं सहायता समूहो को मनोबल बढाने के साथ-साथ कहा कि सिलाई, बुटिक के माध्यम से भी अपने आय को बढा सकती है। इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाए संचालित है, इसके माध्यम से धनराशि भी उपलब्ध करायी जाती है।
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्रा ने कहा कि समूह की महिलाए सशक्त व आत्मनिर्भर बनें। इसके लिए सरकार निरन्तर प्रयत्नशील है। इस अवसर पर सीएमएस डा. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, पीओ डूडा सुनीता सिंह, ब्लाक प्रमुख सल्टौआ सहित जनप्रतिनिधि एवं नागरिक गण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट:-बस्ती ब्युरो-लाइव भारत समाचार