बस्ती, 17 नवम्बर, लाइव भारत समाचार:- जिले में एक मजिस्ट्रेट के सरकारी आवास में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किये जाने का प्रयास किया गया है। महिला नायब तहसीलदार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है। घटना 12 नवम्बर के आधी रात की है। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को दिये तहरीर में लिखा है कि उनके आवास के बगल में रहने वाले नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल (36) ने उनके आवास का दरवाजा खटखटकाया।
दरवाजा नही खुला तो लात से मारकर तोड़ दिया और घर में घुस आये। अंदर आते ही उन्होने कई थप्पड़ मारा और जमीन पर पटककर होंठ, कंधे समेत कई जगहों पर काट लिया। कपड़े फाड़ दिये और रेप का प्रयास किया। विरोध किया तो गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। पीड़िता डर के मारे तख्त के नीचे छिप गयी। लेकिन नायब तहसीलदार ने घसीट लिया। किसी तरह हाथ छुड़ा कर भागी और बाहर से दरवाजा बंद कर खुद को बंचा पाई। घनश्याम शुक्ल पर दरिंदगी इस कदर सवार थी कि वह आवास के पिछवाड़े से आ गया और फिर से घसीटकर अंदर ले जाने लगा।
उसकी पकड़ से छूटने के बाद एक कमरे में घुस गई और सिटकिनी बंद कर दिया। दरवाजे के पीछे तख्त खड़ा कर दिया। अंदर घुसने मे नाकाम होने पर पर घनश्याम शुक्ल बाहर खड़े होकर काफी देर तक गालियां देता रहा। पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद तीन दिन तक सदमे में रही। पिताजी आये लेकिन उनसे कुछ नही बताया। आखिरकार 15 नवम्बर तक अवकाश लेकर अपने घर गोरखपुर चली गई। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू किया है। वहीं क्षेत्राधिकारी प्रीति खरवार ने कोतवाली पहुचंकर पीड़िता का बयान दर्ज किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा पीड़िता का बयान हो चुका है। आगे की कार्यवाही जारी है।
रिपोर्ट=बस्ती ब्यूरो, लाइव भारत समाचार