Hindi News –
नई दिल्ली | Yogi’s answer to Rahul : मानसूत्र सत्र में चल रहे हंगामे के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें यूपी का आम पसंद नहीं है. अब राहुल के इस बयान पर यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल पर बड़ा हमला किया है. योगी आदित्यनाथ ने राहुल के बयान पर कहा है कि आपकी सोच ही विभाजनकारी है. इसके आगे योगी कहते हैं कि आपके विभाजनकारी संस्कार से पूरा देश पहले से परिचित है. योगी आदित्यनाथ के साथ ही कई भाजपा के नेताओं ने राहुल गांधी को आम के इस बयान पर आड़े हाथों लेिया है.
श्री जी, आपका ‘टेस्ट’ ही विभाजनकारी है। आपके विभाजनकारी संस्कारों से पूरा देश परिचित है।
आप पर विघटनकारी कुसंस्कार का प्रभाव इस कदर हावी है कि फल के स्वाद को भी आपने क्षेत्रवाद की आग में झोंक दिया।
लेकिन ध्यान रहे कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत का ‘स्वाद’ एक है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath)
क्या कहा था राहुल ने
Yogi’s answer to Rahul : हाल ही में राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान एक पत्रकार ने उनसे पूछो कि आपको सबसे ज्यादा अच्छा कहां का आम लगता है. इसके जवाब में राहुल गांधी ने चुटकी लेने वाले अंदाज में कहा था कि मुझे उत्तर प्रदेश का आम बिल्कुल भी पसंद नहीं है. इसके आगे राहुल गांधी ने कहा था कि मुझे आंध्र प्रदेश का आम काफी पसंद है. राहुल ने कहा था कि लंगड़ा आम तो फिर भी ठीक है दशहरी मेरे लिए ज्यादा मीठा हो जाता है. आम को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए इस बयान पर सोशल मीडिया में भी तरह-तरह की मिम्स वायरल हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-
अपने ही अंदाज में योगी आदित्यनाथ का जवाब
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी हाजिर जवाबी और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. जब राहुल गांधी ने बात उनके प्रदेश की आम की की थी तो वह कैसे चुप रह सकते थे. योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप पर विघटनकारी को संस्कार का प्रभाव है इसीलिए फल के साथ में भी क्षेत्रवाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ध्यान रहे कश्मीर से कन्याकुमारी तक का भारत का स्वाद एक है.
इसे भी पढ़ें-
-Hindi News Content By Googled