बस्ती ,02 जनवरी – लाइव भारत समाचार – मेधा प्रवक्ता दीनदयाल तिवारी ने मंगलवार को तीन सूत्रीय मांगो को लेकर जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि ई.डब्लू.एस. सामान्य वर्ग के आरक्षण में अन्य आरक्षण की भांति पात्रों को सुविधा दिया जाय।
ज्ञापन में कहा गया है कि ई.डब्लू.एस. आरक्षण में अन्य आरक्षण की भांति पात्रों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। आयु सीमा में छूट देने के साथ ही एक हजार स्क्वायर फिट का मकान जिनके पास है उन्हें भी बाध्यता समाप्त कर सुविधा उपलब्ध करायी जाय। आय प्रमाण-पत्र की वैधता तीन वर्ष के लिये लागू किया जाय।
मेधा प्रवक्ता दीनदयाल तिवारी ने ज्ञापन देने के बाद कहा कि ई.डब्लू.एस. सामान्य वर्ग के लोगोें को 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था तो की गई है किन्तु उसके कई मानक बना दिये गये हैं जिसके कारण पात्रोें को भी समुचित सुविधा नहीं मिल पा रही है। इसे व्यापक हित में उपलब्ध कराया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से उमेश पाण्डेय ‘मुन्ना, रूद्र आदर्श पाण्डेय, राहुल तिवारी, जुवेर अहमद, कौशल पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट, बस्ती ब्यूरो:- लाइव भारत समाचार