लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="848" height="480" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Video-2024-01-10-at-22.21.41.mp4"][/video] बस्ती, 10 जनवरी, लाइव भारत समाचार:- सामाजिक कार्यकर्ता अशोक श्रीवास्तव ने सुबाष तिराहा स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर मिठाई बांटकर बिलकिस बानो प्रकरण में आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होने कहा साल 2022 में बिलकिस के गुनहगारों को गुजरात सरकार ने बाइज्जत बरी कर दिया था। विश्व हिन्दू परिषद ने दरिंदों की बाकायदा उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। बेशर्मी की इन्तेहां तब हुई जब कुछ भाजपा नेताओं ने उन्हे संस्कारित बताया। आपको बता दें गुजरात सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस के 11 गुनहगारों को दो सप्ताह में सरेन्डर करने का आदेश दिया है, जिससे उन्हे पुनः जेल भेजा जा सके। बिलकिस बानो के मामले में कई वकीलों ने सरकार की तरफ से कोर्ट में आकर बार-बार समय मांगा। आखिर में जज को कहना पड़ा कि शायद आप मेरे सेवानिवृत्त होने का इंतजार कर रहे हैं। ये कितनी शर्मनाक बात है। लेकिन पीएम मोदी ने अपनी सरकार के इस रवैए पर एक शब्द नहीं बोला। बिलकिस बानो जीवित है और ऐसा जीवन जी रही है कि अपना परिचय तक नही बता सकती। उसके गुनहगारों की बाइज्जत रिहाई कानून व्यवस्था पर करारा तमाचा थी। अशोक श्रीवास्तव ने कहा सुप्रीम कोर्ट के फैसले से एक बार फिर देशवासियों के भीतर न्यायपालिका के प्रति भरोसा मजबूत हुआ है। बिलकिस बानो प्रकरण नरसंहार और दरिंदगी की ऐसी मिसाल है जिसने दुनिया को झकझोर कर रख दिया था। हजारों लोग मारे गए और हजारों महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ, लाखों लोग बेघर हो गए थे। सामाजिक कार्यकर्ता अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में समाजसेवियों तथा सामाजिक संगठनों ने बिलकिस के गुनहगारों की रिहाई का विरोध दर्ज कराते हुये सभी 11 दोषियों को पुनः जेल भेजने की मांग की थी। इसके लिये शहर में एक ही दिन, एक समय पर 8 जगहों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमे हजारों नागरिकों ने रिहाई रद किये जाने की मांग को न्यायोचित ठहराते हुये अपने हस्ताक्षर किये थे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मास्टर दिनेश श्रीवास्तव, राजेश चित्रगुप्त, रामसजन यादव, अनिल श्रीवास्तव, हरिओम लल्ला, अनुराग श्रीवास्तव, स्वाती गौड़, दिनेश पाण्डेय, मुरलीधर, एसपी श्रीवास्तव, ज्योति पाण्डेय, चित्रांश क्लब के राजेश चित्रगुप्त, ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन के रंजीत श्रीवास्तव, जी. रहमान, संध्या दिक्षित, डा. सिम्मी भाटिया, अर्चना श्रीवास्तव, ज्योति पाण्डेय, स्वाती गौड़, अपराजिता सिन्हा, अपूर्व शुक्ला, डा. अजीत श्रीवास्तव आदि ने भी स्वागत किया है। रिपोर्ट,बस्ती ब्यूरो:- लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

विल्किस बानो प्रकरण में आए फैसले का स्वागत, बांटी मिठाई

बस्ती, 10 जनवरी, लाइव भारत समाचार:- सामाजिक कार्यकर्ता अशोक श्रीवास्तव ने सुबाष तिराहा स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर मिठाई बांटकर बिलकिस बानो प्रकरण में आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होने कहा साल 2022 में बिलकिस के गुनहगारों को गुजरात सरकार ने बाइज्जत बरी कर दिया था। विश्व हिन्दू परिषद ने दरिंदों की बाकायदा उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। बेशर्मी की इन्तेहां तब हुई जब कुछ भाजपा नेताओं ने उन्हे संस्कारित बताया।

आपको बता दें गुजरात सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस के 11 गुनहगारों को दो सप्ताह में सरेन्डर करने का आदेश दिया है, जिससे उन्हे पुनः जेल भेजा जा सके। बिलकिस बानो के मामले में कई वकीलों ने सरकार की तरफ से कोर्ट में आकर बार-बार समय मांगा। आखिर में जज को कहना पड़ा कि शायद आप मेरे सेवानिवृत्त होने का इंतजार कर रहे हैं। ये कितनी शर्मनाक बात है। लेकिन पीएम मोदी ने अपनी सरकार के इस रवैए पर एक शब्द नहीं बोला।

बिलकिस बानो जीवित है और ऐसा जीवन जी रही है कि अपना परिचय तक नही बता सकती। उसके गुनहगारों की बाइज्जत रिहाई कानून व्यवस्था पर करारा तमाचा थी। अशोक श्रीवास्तव ने कहा सुप्रीम कोर्ट के फैसले से एक बार फिर देशवासियों के भीतर न्यायपालिका के प्रति भरोसा मजबूत हुआ है। बिलकिस बानो प्रकरण नरसंहार और दरिंदगी की ऐसी मिसाल है जिसने दुनिया को झकझोर कर रख दिया था। हजारों लोग मारे गए और हजारों महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ, लाखों लोग बेघर हो गए थे।
सामाजिक कार्यकर्ता अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में समाजसेवियों तथा सामाजिक संगठनों ने बिलकिस के गुनहगारों की रिहाई का विरोध दर्ज कराते हुये सभी 11 दोषियों को पुनः जेल भेजने की मांग की थी। इसके लिये शहर में एक ही दिन, एक समय पर 8 जगहों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमे हजारों नागरिकों ने रिहाई रद किये जाने की मांग को न्यायोचित ठहराते हुये अपने हस्ताक्षर किये थे।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मास्टर दिनेश श्रीवास्तव, राजेश चित्रगुप्त, रामसजन यादव, अनिल श्रीवास्तव, हरिओम लल्ला, अनुराग श्रीवास्तव, स्वाती गौड़, दिनेश पाण्डेय, मुरलीधर, एसपी श्रीवास्तव, ज्योति पाण्डेय, चित्रांश क्लब के राजेश चित्रगुप्त, ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन के रंजीत श्रीवास्तव, जी. रहमान, संध्या दिक्षित, डा. सिम्मी भाटिया, अर्चना श्रीवास्तव, ज्योति पाण्डेय, स्वाती गौड़, अपराजिता सिन्हा, अपूर्व शुक्ला, डा. अजीत श्रीवास्तव आदि ने भी स्वागत किया है।

रिपोर्ट,बस्ती ब्यूरो:- लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *