बस्ती, 07 मार्च : लाइव भारत समाचार :- जिले के विभिन्न मार्गों पर आरटीओ की टीम ने जांच अभियान चलाकर 30 कामर्शियल वाहनों को पकड़ लिया और विभागीय कार्रवाई किया है। यह वह वाहन थे जिनके न तो कागजात दुरुस्त थे और न ही वह टैक्स जमा किए गए हैं। इनमें नौ व्यावसायिक वाहनों को सीज कर दिया गया।
आरटीओ प्रवर्तन रविकांत शुक्ल की अगुवाई में एआरटीओ पंकज कुमार सिंह, यात्री कर अधिकारी राजेश कुमार व संभागीय परिवहन निरीक्षक संजय कुमार दास की टीम ने जिले के विभिन्न मार्गों पर सघन जांच अभियान चलाया। लखनऊ-गोरखपुर फोरलेन पर लोडर, डीसीएम व पिकअप समेत नौ वाहनों के कागजात सही नहीं पाए जाने पर उन्हें सीज कर दिया गया और आईटीआई परिसर स्थित ड्राइविंग टेस्टिंग इंस्टीच्यूट के परिसर में खड़ा करवा दिया गया। वहीं बस्ती-कलवारी, बस्ती-डुमरियागंज, बस्ती-बांसी, बस्ती-महुली व बस्ती-कांटे मार्ग पर भी कुल 21 व्यावसायिक वाहन ऐसे पाए गए जिनका न तो परमिट दुरुस्त था और न ही वह टैक्स अदायगी कर सके थे। आरटीओ की टीम ने इन सभी वाहनों का विभिन्न धाराओं में चालान कर दिया और जुर्माना लगा दिया। इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा और कार्रवाई की डर से रास्ता बदल कर जाते दिखे। आरटीओ प्रवर्तन रविकांत शुक्ल ने बताया कि इस सप्ताह में अब तक दो सौ से अधिक व्यावसायिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा। बताया कि अवैध रूप से संचालित हर वाहनों को कार्रवाई के दायरे में रखा गया है।
रिपोर्ट, सतेंद्र श्रीवास्तव :- लाइव भारत समाचार