लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="848" height="480" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Video-2024-03-19-at-6.01.44-PM.mp4"][/video] बस्ती, 19 मार्च : लाइव भारत समाचार :- नगरपालिका के सेवानिवृत्त कर्मचारी दो दिन से सत्याग्रह कर रहे हैं। समय से बकाया वेतन दिये जाने, पेंशन रिवाइज किये जाने, माह की प्रत्येक 5 तारीख को पेंशन का भुगतान दिये जाने, बकाया बोनस, एरियर ब्याज सहित भुगतान किये जाने, ग्रेच्यूटी, उपार्जित अवकाश आदि का भुगतान सेवानिवृत्त तिथि को किये जाने तथा पेंशनर्स की समस्याओं के निस्तारण के लिये कमेटी गठित किये जाने की मांग की जा रही है। धरने का नेतृत्व कर रहे कर्मचारी नेता सत्यदेव शुक्ल ने कहा 4 महीने में शासन से नगरपालिका को 14 करोड़ शासन से मिला किन्तु पेंशनर्स का बकाया भुगतान नही किया गया। कर्मचारी खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होने सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारी सर्वजीत का उदाहरण देते हुये कहा कि उनके सेवानिवृत्त हुये दो दशक से ज्यादा हो गये, उन्हे मात्र 6 हजार रूपये पेंशन मिल रही है। जबकि 2800 पे ग्रेड से नीचे पेंशन नही दी जानी चाहिये। धरनारत कर्मचारियों ने कहा दो दिन हो गये लेकिन कोई दुख दर्द पूछने नही आया। जबकि होली का त्योहार बिलकुल निकट है। यदि मागों का निस्तारण नही हुआ तो मण्डलायुक्त कार्यालय पर धरना दिया जायेगा। धरने में प्रमुख रूप से ओम प्रकाश पाण्डेय, बजरंगबली, जमुना प्रसाद, अब्दुल सत्तार खां, रामजीत, सर्वजीत चौधरी, जगदीश शुक्ल, विनोद अग्रहरि, फिरोज, अली हुसेन, झिनकान, रामदयाल, ज्ञानमती, मालती तथा अब्दुल सज्जाक शामिल हैं। रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

नपा के सेवा निवृत कर्मचारी दो दिन से कर रहे सत्याग्रह -उपेक्षा का शिकार

बस्ती, 19 मार्च : लाइव भारत समाचार :- नगरपालिका के सेवानिवृत्त कर्मचारी दो दिन से सत्याग्रह कर रहे हैं। समय से बकाया वेतन दिये जाने, पेंशन रिवाइज किये जाने, माह की प्रत्येक 5 तारीख को पेंशन का भुगतान दिये जाने, बकाया बोनस, एरियर ब्याज सहित भुगतान किये जाने, ग्रेच्यूटी, उपार्जित अवकाश आदि का भुगतान सेवानिवृत्त तिथि को किये जाने तथा पेंशनर्स की समस्याओं के निस्तारण के लिये कमेटी गठित किये जाने की मांग की जा रही है।

धरने का नेतृत्व कर रहे कर्मचारी नेता सत्यदेव शुक्ल ने कहा 4 महीने में शासन से नगरपालिका को 14 करोड़ शासन से मिला किन्तु पेंशनर्स का बकाया भुगतान नही किया गया। कर्मचारी खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होने सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारी सर्वजीत का उदाहरण देते हुये कहा कि उनके सेवानिवृत्त हुये दो दशक से ज्यादा हो गये, उन्हे मात्र 6 हजार रूपये पेंशन मिल रही है। जबकि 2800 पे ग्रेड से नीचे पेंशन नही दी जानी चाहिये। धरनारत कर्मचारियों ने कहा दो दिन हो गये लेकिन कोई दुख दर्द पूछने नही आया। जबकि होली का त्योहार बिलकुल निकट है। यदि मागों का निस्तारण नही हुआ तो मण्डलायुक्त कार्यालय पर धरना दिया जायेगा। धरने में प्रमुख रूप से ओम प्रकाश पाण्डेय, बजरंगबली, जमुना प्रसाद, अब्दुल सत्तार खां, रामजीत, सर्वजीत चौधरी, जगदीश शुक्ल, विनोद अग्रहरि, फिरोज, अली हुसेन, झिनकान, रामदयाल, ज्ञानमती, मालती तथा अब्दुल सज्जाक शामिल हैं।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *